फिल्म गोविंदा नाम मेरा को लेकर आई एक बड़ी अपडेट, सुनकर होगी खुशी
फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera ) 16 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal),भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी, हालांकि फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं और कुछ रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिसकी जानकारी खुद विक्की ने दी है.
News Nation Bureau | Updated : 05 December 2022, 02:32:23 PM
InstagramId
फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera ) लगातार खबरों में है.
InstagramId
फिल्म गोविंदा नाम मेरा 16 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.
InstagramId
इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal),भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
InstagramId
फिल्म गोविंदा नाम मेरा का कल नया गाना रिलीज होने वाला है, जिसकी जानकारी विक्की ने दी है.
InstagramId
फैंस को एक्टर के नए गाने का बेसब्री से इंतजार हैं.
InstagramId
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो विक्की की फिल्म सैम बहादुर जल्द दर्शकों को मनोरंजन कराने के लिए तैयार हैं.
InstagramId
अभिनेता जल्द सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उटेकर की फिल्म में भी अपनी एक्टिंग का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे.
InstagramId
विक्की के पास इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट हैं.