Immortal Creatures
हमारी धरती पर कुछ समुद्री जीव ऐसे भी मौजूद है जो कभी मरते नहीं हैं. रिसर्च की माने तो 5 समुद्री जीव ऐसे हैं, जो सदा पृथ्वी पर जीवित रहते हैं.
Tardigrade
टार्डिग्रेड्स, जिन्हें अक्सर वाटर बियर या मॉस पिगलेट के नाम से जाना जाता है. टार्डीग्रेड अविनाशी हैं और ये बाहरी अंतरिक्ष में भी जीवित रह सकते हैं.
Tardigrade
टार्डीग्रेड के आठ पैर होते हैं. प्रत्येक पैर में चार से आठ पंजे होते हैं. यह समुद्री जीव किसी भी प्रकार के वातावरण में जिन्दा रह सकते हैं.
Lobster
आपकी जानकारी के लिए आपको एक विशेष बात बता दें कि लॉबस्टर का खून नीले रंग का होता है लॉबस्टर का कभी भी बूढ़ापा नही आता है. बल्कि ये उम्र के साथ साथ जवान होते जाते हैं.
Lobster
जिनसे इनकीं ताकत और अधिक बढ़ जाती है और उनके शरीर में नई कोशिकाओं का निर्माण होता रहता है. लॉबस्टर की मौत तभी हो सकती है जब कोई और जीव उनका शिकार कर लें. लॉबस्टर की एक खास बात और है, लॉबस्टर अपने खाने को अपने पैरों से ग्रहण करते हैं. लॉबस्टर का मरना नामुमकिन है.
The Immortal Jelly Fish
जेलीफिश उन समुद्री जीवों में शामिल है जो अमर होते हैं. जेलीफिश अपने जीवन की शुरुआत लार्वा के रूप में करती है. लार्वा एक समय बाद पॉलीप में बदल जाता है. इम्मोर्टल जेलीफिश जैसे- जैसे बूढ़ी होती जाती हैं, वह अपने ही शरीर को एक नए नवजात शिशु के रूप में बदल लेती है.
The Immortal Jelly Fish
ऐसा करने से इस मछली की लाइफ बढ़ जाती है और वो कभी भी नहीं मरती. क्यूंकि यह साइकिल हमेशा चलता ही रहता है. ये अपने शरीर को पल में जीवित भी कर सकते हैं और खुद को मार भी सकते हैं क्यूंकि जरुरत के हिसाब ये अपने आप का रूप कभी भी बदल सकती हैं. इसलिए इनका नाम 'द एमोरटल जेलीफिश' रखा गया है.
Glass Sponge
Hexactinellida केटेगरी के ग्लास स्पंज आमतौर पर गहरे समुद्र में पाए जाने वाले जानवर हैं. इनके टिशू में सिलका से बने ग्लास जैसे स्ट्रक्टर पार्टिकल्स होते है. कई स्पंज वास्तव में प्रतिदिन एक मिलीमीटर से कम मूव होते है और कुछ स्पंज समुद्र की सतह से चिपक जाते है और बिलकुल भी आगे नहीं बढ़ पाते हैं.
Planarian Flatworm
पानी में पाए जाने वाला यह जीव अपनी आश्चर्यजनक दोबारा से जीवित होने के लिए जाना जाता है. इनकी ख़ास बात ये है कि अगर इनके शरीर के टुकड़े टुकड़े भी कर दिए जाएं तो इनका हर एक टुकड़ा एक नया जीव बना सकता है.
Glass Sponge
आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्लास स्पंज 15000 साल से ज्यादा समय के लिए एक ही जगह पर मौजूद रह सकते हैं. लॉबस्टर की तरह ये भी अमर जीव हैं.