/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/22/654-kiara-advani.jpg)
Social Media
पेरेंट्स के इंकार के बाद फिल्म '3 इडियट्स' ने उनकी जिंदगी को पलट कर रख दिया. वहीं, एक्ट्रेस ने भी खुद को साबित कर दिया और अब वो जबरदस्त कलाकार बन चुकीं हैं. कियारा ने खुद इन बातों का खुलासा किया है. जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/22/565-1.jpg)
Social Media
कियारा ने एक इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए कहा कि 'ये बहुत नैचुरल था कि मेरे पेरेंट्स मेरे लिए परेशान थे. ऐसे में वे चाहते थे कि मैं किसी और क्षेत्र में काम करूं. लेकिन इसके साथ ही वो ये भी जानते थे कि एक्टिंग कुछ ऐसा था, जिसे मैं सचमुच करना चाहती थी.'
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/22/505-kiara-advani36.jpg)
Social Media
कियारा आगे बताती हैं, 'इस बीच एक दिन वो 3 इडियट्स देखने गए और जैसा कि आप जानते हैं कि फिल्में केवल मनोरंजन का साधन नहीं होती हैं, बल्कि समाज को एक मैसेज भी देती हैं. इसी तरह 3 इडियट्स ने मेरे पापा पर जादू कर दिया और वो उनके बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हो गए.'
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/22/783-kiara-advani-2-4.jpg)
Social Media
अब अगर कियारा की फिल्मी जर्नी पर ध्यान दिया जाए, तो कुछ बी-ग्रेड मूवी के अलावा एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. जिनमें 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', 'कबीर सिंह', 'गुड न्यूज', 'लक्ष्मी', 'शेरशाह', 'भूल भुलैया 2', 'जुग जुग जीयो', 'गोविंदा नाम मेरा' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/22/229-1942181-kiara.jpg)
Social Media
वहीं, आने वाले दिनों में भी उनके पास 'आरसी 15' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी दो बड़ी फिल्में हैं. जिसके लिए हमेशा की तरह उनके फैंस एक्साइटेड हैं.