News Nation Logo

WB Elections 2021 7th Phase Voting: नुसरत जहां समेत इन नेताओं ने डाले वोट

श्चिम बंगाल में आज 7वें चरण में मतदान हो रहा है. सातवें चरण में कुल 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं जिसमें 284 उम्मीदवारों का भविष्य तय होने जा रहा है. इस चरण में सभी की निगाहें ममता बनर्जी के गृहक्षेत्र बभनीपुर (Bhabanipur) की है. ममता बनर्जी यहीं से विधायक थीं लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है.

News Nation Bureau | Updated : 26 April 2021, 01:48:34 PM
wb polls 2021

West Bengal Polls 2021 (फोटो-ANI)

1

पश्चिम बंगाल में आज 7वें चरण में मतदान हो रहा है. सातवें चरण में कुल 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं जिसमें 284 उम्मीदवारों का भविष्य तय होने जा रहा है. इस चरण में सभी की निगाहें ममता बनर्जी के गृहक्षेत्र बभनीपुर (Bhabanipur) की है. ममता बनर्जी यहीं से विधायक थीं लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है.

murshidabad

West Bengal Polls 2021 (फोटो-ANI)

2

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए चल रहे मतदान में लोगों वोट डाला. (तस्वीरें मुर्शिदाबाद की बूथ संख्या 116 से.)

NUSRAT

West Bengal Polls 2021 (फोटो-ANI)

3

TMC सांसद नुसरत जहां रूही ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. राज्य में विधानसभा के सातवें चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.

bjp prtyashi

West Bengal Polls 2021 (फोटो-ANI)

4

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की रतुआ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने वोट डाला.

Abhishek banrejee

West Bengal Polls 2021 (फोटो-ANI)

5

विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कोलकता के भवानीपुर में वोट डाला.

malda

West Bengal Polls 2021 (फोटो-ANI)

6

मालदा जिले की रतुआ विधानसभा के बूथ संख्या 142 पर लोगों ने वोट डाला.