News Nation Logo

WB Elections 2021: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बंगाल में पांचवें चरण के लिए वोटिंग जारी

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को राज्य में पांचवे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जहां 6 जिलों की 45 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

News Nation Bureau | Updated : 17 April 2021, 09:41:45 AM
bengal elections 2021

बंगाल चुनाव 2021 (फोटो-ANI)

1

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को राज्य में पांचवे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जहां 6 जिलों की 45 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

vardhvan

बंगाल चुनाव 2021 (फोटो-ANI)

2

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.

gautam deb

बंगाल चुनाव 2021 (फोटो-ANI)

3

सिलीगुड़ी के बूथ नंबर 173 में पश्चिम बंगाल के मंत्री गौतम देब ने मतदान किया.

madan mitra

बंगाल चुनाव 2021 (फोटो-ANI)

4

तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा ने विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर 24 परगना ज़िले के कमरहटी में मतदान किया.

belgam

बंगाल चुनाव 2021 (फोटो-ANI)

5

बेलगावी लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं.

sujit bose 1

बंगाल चुनाव 2021 (फोटो-ANI)

6

पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री और टीएमसी के नेता सुजीत बोस ने बिधाननगर के बूथ नंबर 53, 54,55, 56, 57 का दौरा किया.

sujit 2

बंगाल चुनाव 2021 (फोटो-ANI)

7

शनिवार को जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, नदिया, पूर्वी बर्दवान और उत्तर 24 परगना सहित छह जिलों के कुल 45 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है.

bengal 1

बंगाल चुनाव 2021 (फोटो-ANI)

8

इस दिन उत्तर 24 परगना में 16 निर्वाचन क्षेत्रों, पूर्वी बर्दवान और नदिया में 8—8 निर्वाचन क्षेत्रों, जलपाईगुड़ी में 7 निर्वाचन क्षेत्रों, दार्जिलिंग में 5 और कालिम्पोंग में 5 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान 319 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला किया जाएगा.

bengal 5

बंगाल चुनाव 2021 (फोटो-ANI)

9

उत्तर 24 परगना ज़िले में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे.

 

darjeeling

बंगाल चुनाव 2021 (फोटो-ANI)

10

दार्जिलिंग के बूथ नंबर 263 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतज़ार करते दिखे.