ये हरियाणा के रण में उतरे 10 दिग्‍गज, जानें इनके सियासी सफर और इस चुनाव में किससे है मुकाबला

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) में वैसे तो एक हजार से ज्‍यादा उम्‍मीदवार मैदान में हैं.हरियाणा विधानसभा (Haryana Election 2019) चुनाव में इस बार भी विरासत सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है. राज्य में एक समय तीन लाल -देवी लाल, बंसी लाल और भजन लाल- का शासन था और राज्य अब इस 90 विधानसभा सीटों के चुनाव में इन वंशों की तीसरी या चौथी पीढ़ी को चुनाव लड़ते देखेगा. राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान होना है. 'लाल' वंश के 10 सदस्य इस बार चुनाव मैदान में हैं.आइए जानें टॉप 10 वीआईपी चेहरों के बारे में..

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
      
      
Advertisment