News Nation Logo

Gujarat Elections : पहले चरण की वोटिंग के बीच दिग्गजों ने डाला वोट, देखें तस्वीरें

गुजरात में आज पहले चरण का मतदान है. जिसमें 89 सीटों पर मतदान होने हैं. आपको बता दें कि 19 जिलों की इन विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए खड़े हैं. इस मौके पर तमाम नेता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. वहीं, एक 100 साल की महिला ने भी मतदान केंद्र जाकर अपना वोट दिया और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया है.

News Nation Bureau | Updated : 01 December 2022, 11:30:28 AM
voting in gujarat elections

Social Media

1

गुजरात में आज पहले चरण का मतदान है. जिसमें 89 सीटों पर मतदान होने हैं. आपको बता दें कि 19 जिलों की इन विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए खड़े हैं. इस मौके पर तमाम नेता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. वहीं, एक 100 साल की महिला ने भी मतदान केंद्र जाकर अपना वोट दिया और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया है. 

100 year women

Social Media

2

गुजरात चुनाव में 100 साल की बूढ़ी महिला वोट देने पहुंची. उन्होंने उमरगाम में अपना वोट डाला.

royal family

Social Media

3

रॉयल फैमिली के मंधाता सिंह जड़ेजा ठाकुर साहब और कादम्बरी देवी ने राजकोट बूथ पर पहुंचकर अपना मत दिया. वे अपनी विंटेज कार में मतदान शिविर पर पहुंचे.

nimaben acharya

Social Media

4

गुजरात विधानसभा स्पीकर नीमाबेन आचार्य ने भुज मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

ravindra jadeja

Social Media

5

पॉपुलर क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा, पिता अनिरुद्ध सिंह जड़ेजा और बहन नैना जड़ेजा ने जामनगर बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. वहीं, क्रिकेटर की पत्नी रिवाबा जड़ेजा ने पहले ही राजकोट में अपना वोट डाला.

parshottam

Social Media

6

बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी अमरेली में अपना मतदान करने पहुंचे.

harsh sanghvi

Social Media

7

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में वोट दिया. मौके से उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई.

mumtaz patel

Social Media

8

कांग्रेज के दिग्गज नेता रह चुके अहमद पटेल भले अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन पटेल की कमी उनकी बेटी मुमताज पटेल ने पूरी की. उन्होंने भरूच के अंकलेश्वर पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट किया.

praful more

Social Media

9

शादी से पहले प्रफुल्लभाई मोरे नाम के शख्स ने तापी पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान वो कुर्ता-पजामा में दिखाई दिया.

alpesh

Social Media

10

आप कैंडिडेट अल्पेश कठीरिया वोट देने के लिए सूरत के पोलिंग बूथ पर पहुंचे. उन्होंने वोट देने के बाद कई तस्वीरें भी खिंचाई.