Maharashtra Polls 2019 (फोटो-ANI)
महाराष्ट्र में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान हो रहा है. मुंबई सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश के बीच सुबह मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य भर के मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही पहुंचते देखा गया.
Maharashtra Polls 2019
आज मैदान में उतरे 3,237 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 8.97 करोड़ वोटर करेंगे. 3237 उम्मीदवारों में से 3001 पुरुष और 235 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.
मोहन भागवत (फोटो-ANI)
शुरूआती मतदाताओं में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत शामिल रहे जिन्होंने नागपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. भागवत ने जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में घरों से निकलकर अपना वोट डालें.
अभिनेता और BJP सांसद रवि किशन (फोटो-ANI)
बॉलीवुड हस्तियां भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रही हैं. अभिनेता और बीजेपी एमपी रवि किशन ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग किया.
लारा दत्ता और महेश भूपति (फोटो-ANI)
एक्ट्रेस लारा दत्ता ने पति महेश भूपति के साथ मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पत्नी कंचन के साथ (फोटो-ANI)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उनकी पत्नी कंचन ने नागपुर में अपना वोट डाला.
अभिनेत्री शुभा खोटे (फोटो-ANI)
बीते जमाने की बॉलीवुड अभिनेत्री शुभा खोटे ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया.
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (फोटो-ANI)
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने वोट डालने के बाद लोगों से अपील की कि वह अपनी जिम्मेदारी समझें और ज्यादा से ज्यादा वोट डालें.