Haryana Assembly Election: हरियाणा के रण में उतरे इन उम्मीदवारों की उम्र में लोग कॅरियर की तलाश में होते हैं
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में जहां 70 साल पार चुके बुजुर्ग ताल ठोंक रहे हैं तो वहीं 25 साल के युवा भी चुनौती दे रहे हैं. रोहतक विधानसभा (Rohtak Seat) से इनेलो (INLD) की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पुनीत सबसे युवा उम्मीदवार हैं. उनकी उम्र महज 25 साल है. वहीं रतिया से जजपा (JJP) की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं मंजूबाला भी पुनीत की हमउम्र हैं. 25 साल की उम्र की एक और उम्मीदवार हैं सुमन देवी. वह इनेलो (INLD) की टिकट पर नांगल चौधरी से चुनाव मैदान में हैं.