बिहार चुनाव 2020
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जारी मतगणना में प्रारंभिक रूझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. हालांकि यह प्रारंभिक दौर है.
बिहार चुनाव 2020 (फोटो-ANI)
चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना की स्थिति में बताया गया है कि 243 सीटों में से 242 सीटों के रूझान सामने आ गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 73 सीटों पर आगे दिख रही है. भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
बिहार चुनाव 2020 (फोटो-ANI)
अब तक आए रुझानों को देखते हुए भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता, पार्टी ऑफिस के बाहर जश्न मनाते हुए.
RJD समर्थक (फोटो-ANI
बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सभी मतगणना केंद्रों पर जारी. राजद नेता तेजस्वी यादव के समर्थक उनके आवास के बाहर.
एलजेपी ने हवन किया (फोटो-ANI)
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे. ऐसे में लोजपा नेता पार्टी की जीत के लिए हवन कर रहे हैं.
JDU समर्थक (फोटो-ANI)
अबतक के वोटों की गिनती में एनडीए की बढ़त के बाद जेडीयू समर्थक पार्टी कार्यालय में जश्न मनाते हुए.
बीजेपी महिला मोर्चा जश्न मनाती हुई (फोटो-ANI)
चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में 243 सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर NDA ने बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी महिला मोर्चा की मेंबर्स ढोलक बजा, गुलाल लगा जश्न मनाती हुईं.
बिहार चुनाव 2020 (फोटो-ANI)
चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में 243 सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर NDA ने बढ़त बनाई हुई है. उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस के बाहर शंख बजाते हुए।
बिहार चुनाव 2020 (फोटो-ANI)
एनडीए की बढ़त के बाद दिल्ली मे बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाते हुए.