Assembly Elections 2021
पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज यानि मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है. आज 475 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण को वोटिंग में आज 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे है. वहीं असम के अंतिम चरण के मतदान में 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं तमिलनाडु की सभी 234 और केरल की सभी 140 सीटों पर एक ही चरण में आज मतदान हो रहा है. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी आज ही एक ही चरण में सभी 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
अभिनेता रजनीकांत (फोटो-ANI)
अभिनेता रजनीकांत ने चेन्नई में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.
खुशबु सुंदर (फोटो-ANI)
बीजेपी उम्मीदवार खुशबु सुंदर ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. वे थाउजेंड लाइट्स विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं.
मुख्यमंत्री एडाप्पडी के.पलानीस्वामी (फोटो-ANI)
मुख्यमंत्री एडाप्पडी के.पलानीस्वामी ने एडापदी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.
उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम (फोटो-ANI)
उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने पेरियाकुलम के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.
केरल बीजेपी अध्यक्ष के.सुरेंद्रन (फोटो-ANI)
केरल बीजेपी अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने कोझिकोड में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.
कांग्रेस नेता वी नारायणसामी (फोटो-ANI)
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने पुडुचेरी में मतदान किया.
मंत्री सेल्लूर राजू (फोटो-ANI)
राज्य के मंत्री सेल्लूर राजू ने मदुरै में मतदान किया.
पी. चिदंबरम (फोटो-ANI)
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कंदनूर में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.
मेट्रो मैन ई.श्रीधरन (फोटो-ANI)
मेट्रो मैन ई.श्रीधरन ने पोन्नानी में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.
कांग्रेस नेता शशि थरूर (फोटो-ANI)
तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.
हेमंत बिस्वा सरमा (फोटो-ANI)
असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुवाहाटी में मतदान किया.
कमल हसन अपनी बेटियों के साथ (फोटो-ANI)
तमिलनाडु के मक्कल निधि माइम (MNM) के प्रमुख कमल हसन ने चेन्नई में मतदान किया. उनके साथ उनकी बेटियां भी मौजूद रहीं.
वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक (फोटो-ANI)
वित्त मंत्री डॉ. थॉमस इसाक ने अलप्पुझा में मतदान किया.