New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/pjwHwyLaKYQ4xfnhn0K2.jpg)
Image Source Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/9ZsHWyb1B08kiH6VmTRl.jpg)
1/7
मुंबई के ब्रांदा में स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट को इस दिन लाइटों से सजाया जाता है और उनके घर पर काफी सारे गेस्ट आते हैं और भाईजान के घर मजेदार पकवानों का मजा लेते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/xjlOEmRGGhTlDGkFM82l.jpg)
2/7
वहीं शबाना आजमी के घर पर ईद पर क्या खास होता है, इस बारे में उन्होंने बताया, ‘ईद पर हमारे घर में पूरी तरह से रेनोवेशन किया जाता है और हम छोटे से फ्लैट में रह रहे हैं, तो यहां पर सिर्फ फैमिली के लिए छोटा सा लंच होता है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/d8ITwwnSjxBFMmfL8HZB.jpg)
3/7
मशहूर गजल गायक तलत अजीज ने बताया कि 'ईद उनके लिए बेहद मायने रखती हैं और इससे उनकी यादें भी जुड़ी हैं. तलत अजीज ने कहा, ‘वो अपने दिन की शुरुआत मस्जिद में ईद की नमाज से करते हैं और फिर घर पर अपनी बेगम के हाथ से बना शीर खोरमा खाते हैं'.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/R4MrhZHgSnJe1t4zFum7.jpg)
4/7
आदित्य पंचोली की वाइफ और दिग्गज एक्ट्रेस जरीना वहाब शादी के बाद कैसे ईद सेलिब्रेट करती हैं. जरीना ने कहा, ‘मेरी शादी एक हिंदू परिवार में हुई है और मेरे घर में ईद के दौरान ज़्यादा कुछ नहीं होता'.
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/saJgJOWFQhcxWO3bK8iv.jpg)
5/7
'इसलिए मैं ईद के दिन अपनी बहन के घर जाती हूं और साल का ये एक ऐसा टाइम होता है, जब में अपने दोस्तों के साथ पूरे साल भर में बनाए जाने वाले खानों का लुफ्त उठाती हूं.’
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/XfiHJZn2i5FVgPD7WHpH.jpg)
6/7
वहीं महेश भट्ट भी हर साल ईद का जश्न मनाते हैं और चांद दिखते ही उनके घर पर जश्न शुरू हो जाता है. महेश भट्ट ने कहा कि हर साल की तरह ही इस साल भी फिल्म ‘जख्म’ के गाने ‘आज चांद निकला’ बजाकर ईद की शुरूआत की जाएगी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/30/dGOPf9VtxyZZ4tA3BN3J.jpg)
7/7
मैं ईद के दिन खास पकवान खाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, जो मेरे पड़ोसी मेरे लिए खासतौर पर बनाते हैं. ये एक सब्जी बिरयानी है, जो मैं ईद के दिन खाना पसंद करता हूं.
Entertainment News in Hindi
Bollywood News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
Bollywood Stars
Eid party
Eid 2025
Eid 2025 Special
Eid 2025 Trends