/newsnation/media/media_files/2025/05/11/YPHlIwqxraXyDp30TnO3.jpg)
फ्रूट्स Photograph: (Freepik (AI))
/newsnation/media/media_files/2025/05/11/17KWoQf5yTr0pR7Kg7UK.jpg)
कीवी
कीवी एक छोटा, रसदार हरा फल है जिसे विटामिन सी का पावरहाउस माना जाता है. एक मीडियम साइज के कीवी में संतरे से भी ज्यादा विटामिन सी होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/11/Dk7RYQoAIdVIU9TQktY5.jpg)
एवोकाडो
एवोकाडो एक अनोखा हरा फल है, जो हेल्दी फैट्स (मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स) से भरपूर होता है. ये दिल की सेहत को बेहतर बनाता है और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/11/a6xrgCp6IIs1y4SNbiNw.jpg)
शरीफा
शरीफा एक ऐसा फल है जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, इसका सॉफ्ट पल्प काफी टेस्टी होता है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/11/5OJ4SyQcz13HqgcPjKdl.jpg)
हरे अंगूर
हरे अंगूर न सिर्फ टेस्टी होते हैं, बल्कि ये विटामिन के, विटामिन सी और पोटैशियम का अच्छे सोर्स हैं. इनमें रेस्वेराट्रॉल जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो दिल की सेहत को बेहतर करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/11/cgDHdi4jeRZHu37rzHH2.jpg)
हरे सेब
हरा सेब, खासतौर से ग्रैनी स्मिथ, अपने खट्टे स्वाद के लिए जाना जाता है, ये फाइबर से भरपूर होता है, जो हाजमे को बेहतर बनाता है और कब्ज की परेशानी को दूर करता है.