/newsnation/media/media_files/2025/05/06/8QhVxoOO5xilQ2x0PSHM.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/QpVILg5sFwBNh898cCpf.jpg)
जाने-माने टीवी एक्टर्स दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया को लेकर बीते दिनों ऐसी अफवाहें सामने आई थी कि, दोनों तलाक लेने वाले हैं. कपल 2016 में शादी के बंधन में बंधे था और तभी से यह कपल फैंस का फेवरेट रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/oe699j9IG9g5GzglmBCT.jpg)
ऐसे में जब इस जोड़ी के तलाक की खबरें सामने आई तो फैंस को तगड़ा झटका लगा है. हालांकि इन अफवाहों के बीच हाल ही में कपल ने अपने सुखमय जीवन के लिए घर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा करवाई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/Ow2Ig0YRfd7wsP4LC7Xx.jpg)
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दिव्यांका अपने पति विवेक दहिया के साथ घर में सत्यनारायण की पूजा करती नजर आ रही हैं. इस दौरान पूजा स्थान और घर को फूलों से काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/0znFYm8Y1BPZYNZw6BZN.jpg)
इस तस्वीर में कपल हवन कुंड की अग्नि के सामने हाथ जोड़कर भगवान का ध्यान करते दिख रहे हैं रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/1AR0lYwfCEWn4jLyJFbu.jpg)
लुक की बात करें तो दिव्यांका ने इस मौके पर आसमानी रंग का सूट पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/limb3HTov8CbpdkFDtLu.jpg)
वहीं विवेक इस दौरान पीच कलर का कुर्ता पहने नजर आए. तलाक की अफवाहों के बाद कपल को इस तरह साथ में पूजे करते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कमेंट कर जमकर दोनों की जोड़ी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.