New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/5ZaiHRQLtrMiZXziqfac.jpg)
Dipika Kakar Health Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/x6nlXImuGd3HsmogdmR5.jpg)
1/7
मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ वक्त से अपनी हेल्थ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले ही दिनों पता चला था कि दीपिका को टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है, जो सेकेंड स्टेज का कैंसर है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/6jACKHrgnLOEf25delSa.jpg)
2/7
वहीं हाल ही में दीपिका कक्कड़ के ट्यूमर की सर्जरी हुई है. जिसे लेकर अब शोएब ने बताया है कि दीपिका की सर्जरी 14 घंटे चली है. लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद अब दीपिका ठीक हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/ATqRBCXhRpU10X8IU8yX.jpg)
3/7
शोएब ने अपने व्लॉग में दीपिका की सर्जरी के बारे में जानकारी देते हुए सभी चाहने वालों की दुआओं के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया. शोएब ने कहा, 'कल ईद-उल-अजहा है और ऐसे शुभ दिन पर दीपिका ICU से बाहर आ गई हैं.'
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/FmHfzhqAHO9SQncm2Zk6.jpg)
4/7
शोएब ने आगे कहा, 'मैं बहुत आभारी हूं की दीपिका आईसीयू से बाहर आ चुकी हैं और हमारे साथ हैं. वह तीन दिनों तक आईसीयू में ही रहीं. अब उनकी सर्जरी हो चुकी है और उनकी हालत में अब काफी सुधार है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/6rWYXGeR26i4yYuKCODv.jpg)
5/7
शाम के वक्त डॉक्टर्स ने उन्हें वॉर्ड में शिफ्ट करने का फैसला किया. वह अभी कुछ दिनों तक यहीं रहने वाली हैं, क्योंकि उनकी सर्जरी काफी बड़ी थी, वह 14 घंटों तक OT (ऑपरेशन थियेटर) में ही रहीं.'
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/oLBfSQYA0KCnZrlvOsgB.jpg)
6/7
वहीं शोएब ने आगे बताया कि दीपिका की सर्जरी सुबह 8.30 बजे शुरू हुई थी और रात 11.30 बजे तक चली. उन्होंने कहा कि वह शाम को 6-7 बजे तक काफी डर गए थे, क्योंकि ऑपरेशन थियेटर से उन्हें लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई थी.
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/UM3pWE0ytpPCbREkQD4n.jpg)
7/7
हालांकि, बाद में डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि अगर कोई अपडेट नहीं दी जा रही तो इसका मतलब है कि सर्जरी ठीक चल रही है और वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी. शोएब ने बताया कि वह दीपिका से तब मिल पाए जब उन्हें आईसीयू में लाया गया.
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
मनोरंजन की खबरें
latest entertainment news
latest news in Hindi
Entertainment News in Hindi
dipika kakar liver cancer
dipika kakar cancer
dipika kakar
Shoaib Ibrahim Share Dipika Kakar Health Update
Dipika Kakar Health Update