/newsnation/media/media_files/2025/06/11/2b2Pscm0OuFn0UutCAbp.jpg)
हेल्दी डाइट Photograph: (Freepik (AI))
/newsnation/media/media_files/2025/06/11/FxwaWgtvBRJnTcLvM0z0.jpg)
टमाटर
सलाद, सूप या स्मूदी के रूप में रोज डाइट में शामिल करें. टमाटर कोलेजन को टूटने से बचाता है और स्किन को सन डैमेज से भी प्रोटेक्ट करता है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/11/OZ1OaJszBYmVxEFH5qvJ.jpg)
सेब खाना
एक दिन में एक सेब जरूर खाना चाहिए, अगर आपको यंग दिखना है और बुढ़ापा जल्दी नहीं लाना है तो एक सेब हर रोज खाएं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/11/PwhjQqk6C0pTpW5tBico.jpg)
विटामिन-C
सुबह नींबू पानी, संतरा आंवला जूस या कीवी स्नैक के रूप में लें. विटामिन-C कोलेजन बनने के लिए जरूरी होता है. ये स्किन को ग्लोइंग और इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाता है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/11/IER4gpYP89qcL4oqrtKk.jpg)
बीज
अलसी, चिया और सूरजमुखी, स्मूदी, दही या ओट्स में 1 चम्मच मिलाकर खाएं. ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और जिंक से भरपूर ये बीज स्किन रिपेयर में मदद करते हैं और कोलेजन को स्टेबल बनाए रखते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/11/lXwBQUi5yFlQXaARckQo.jpg)
पत्तेदार सब्जियां
पालक या मेथी की सब्जी, पराठा या सूप बनाकर खाएं. इनमें मौजूद क्लोरोफिल कोलेजन बनाने में मदद करता है और स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाता है.