/newsnation/media/media_files/2025/08/03/castor-oil-2025-08-03-13-37-42.jpg)
Castor Oil Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/08/03/castor-oil-4-2025-08-03-13-41-10.jpg)
स्किन के लिए
इसे आप स्किन को सूट करने वाले हल्के तेलों के साथ मिलाकर अप्लाई कर सकते है. ये त्वचा को पोषण देकर मुलायम बनाए रखता है. हालांकि लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.
/newsnation/media/media_files/2025/08/03/castor-oil-3-2025-08-03-13-41-29.jpg)
घाव और सूजन
कैस्टर ऑयल में मौजूद तत्व राइसिनोलिक एसिड सूजन को कम करने में हेल्पफुल होता है. इसके अलावा ये तेल घावों को ठीक करने के लिए भी इस्तेमाल होता है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/03/castor-oil-2-2025-08-03-13-41-52.jpg)
त्वचा के लिए
यह एक बेहतरीन नेचुरल मॉइस्चराइजर है. यह एड़ियों और कोहनी के लिए काफी फायदेमंद है. इसके साथ ही यह त्वचा को नरम और हाइड्रेट रखता है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/03/castor-oil-1-2025-08-03-13-42-13.jpg)
बालों के लिए
कैस्टर ऑयल बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. ये सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को को बेहतर बनाने में हेल्प करता है, जिससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत बनते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/03/castor-oil-5-2025-08-03-13-42-44.jpg)
आइब्रो के लिए
कैस्टर ऑयल बालों की ग्रोथ को अच्छा करता है. अगर आप उन लोगों में से हैं, जिनकी पलकें और आइब्रो बहुत ज्यादा हल्की हैं तो आप कैस्टर ऑयल लगा सकते हैं.