/newsnation/media/media_files/2025/03/19/qkDw5qCCtwznASs6UDdE.jpg)
Image Source Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/WYTlRBnUwkhbid69AhWi.jpg)
बिना तलाक लिए शादी
आज हम आपको इस खबर में उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पहले से शादीशुदा होते हुए भी बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली थी. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/ecBIzppiR9zuVlbbgVph.jpg)
धर्मेंद्र
इस लिस्ट में सबसे पहले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का है. उन्होंने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी. बता दें कि शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र एक्ट्रेस हेमा मालिनी की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे.
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/w9aSJ8wEYentQ1a3LE52.jpg)
धर्मेंद्र को मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ा
लेकिन प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया था, जिसके चलते धर्मेंद्र को मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ा और फिर उन्होंने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/ffTVM5g58XLHvYjNv0UG.jpg)
संजय खान
वहीं बॉलीवुड एक्टर संजय खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. बता दें, उन्होंने पहली शादी जरीन खान के साथ की थी , जिसके बाद उनका दिल जीनत अमान पर आ गया था. ऐसे में संजय खान ने जीनत से दूसरी शादी कर ली थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/7mBMP5k3tX39Cj0HAXWp.jpg)
महेश भट्ट
इसके अलावा मशहूर डायरेक्ट महेश भट्ट को भी दो बार प्यार हुआ. बता दें, उन्होंने पहली शादी लोरेन ब्राइट से की थी. इसके बाद उनका दिल परवीन बाबी पर आ गया, जिसके चलते लोरेन और महेश बिना तलाक लिए ही अलग हो गए. वहीं उन्होंने बाद में सोनी राजदान से दूसरी शादी की थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/MFXcRymA12HqqQ2MSKhZ.jpg)
सलीम खान
वहीं इस लिस्ट में बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान के पापा सलीम खान भी शामिल हैं. उन्होंने पहली शादी सुशीला चरक से की थी. वहीं शादीशुदा होते हुए भी सलीम खान ने हेलेन को अपना हमसफर बनाया था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/cMGDdYmVDsLIYhql1RgP.jpg)
उदित नारायण
वहीं बॉलीवुड के जाने माने सिंगर उदित नारायण ने अपनी पहली वाइफ रंजना झा को बिना तलाक दिए ही दीपा गहतराज से शादी कर ली थी.