New Update
/newsnation/media/media_files/6d9dlVYCFbkLKVlZ9X0w.jpeg)
Best Honeymoon Destinations in Maharashtra
/newsnation/media/media_files/aiFjCCSZF1IXwmSpn4HT.jpeg)
1/5
यह जगह मुंबई के पास में है, यहां कई झरने, पहाड़ आप देख सकते हैं. यह महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है, बता दें कि समुद्र तल से 624 मीटर की ऊंचाई पर यह स्थित है. यह कपल्स के लिये बेहद खास माना जाता है.
/newsnation/media/media_files/wIsRUR9BnTQeanj7U9yy.jpeg)
2/5
रत्नागिरी पहाड़ियों के कारण फेमस है. यहां आप आपने पार्टनर के साथ जंगल और झरने दोनो का आनंद ले सकते हैं. यही खूबसूरती इसे बेस्ट हनीमून जगह भी बनाती है. साख ही यहां के लजीज व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है.
/newsnation/media/media_files/uWVrBJsNrTRxUjqJuLd7.jpeg)
3/5
औरंगाबाद महाराष्ट्र के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में फेमस है. यहां के रेशम और सूती के कपड़े पूरे देश में प्रसिद्ध है. औरंगाबाद के पास ही अजंता और एलोरा की गुफाएं भी हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं. वहीं इस जगह के अन्य स्थानों की बात करें तो बीबी का मकबरा, बाग, सलीम अली झील आदि देखने वाले स्थान स्थित हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/rTEsqWN3fw4qJGfUO3ex.jpeg)
4/5
कोलाड महाराष्ट्र की प्रसिद्ध जगहों में एक है. वैसे यह व्हाइट रिवर राफ्टिंग के लिए फेमस है. यह कपल्स के लिए बेहद खास जगह हो सकती है. साथ ही यह जगह बरसात के दौरान और भी खूबसूरत दिखती है.
/newsnation/media/media_files/hjHT2LHGqc70TkI0XJCW.jpeg)
5/5
यह जगह अपने समुद्र तटों के लिये फेमस है. रोमांटिक ट्रिप के लिये आप यहां आ सकते हैं. इस जगह को मिनी गोवा भी कहा जाता है क्योंकि यहां समुद्र तट के नजारे अद्भुत हैं. इसलिए अलीबाग अपने हनीमून डेस्टिनेशन के लिए फेमस है.
best honeymoon destinations
best honeymoon destinations in the world
best honeymoon destinations in india