150 साल पुराना है अरशद वारसी का आलीशान विला, देखें इनसाइड फोटोज
Arshad Warsi Villa: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है और इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है. हाल ही में एक्टर ने एक यूट्यूब चैनल पर अपने 150 साल पुराने घर की झलक दिखाई है. चलिए देखते हैं इनसाइड फोटोज.
अरशद वासरी के घर में ऊंची छतें हैं और यहां की दीवारें बेहद शानदा हैं. घर में ढेर सारी खूबसूरत पेंटिंग्स भी लगाई गई है, , जिन्हें खुद अरशद वारसी ने बनाया है.
2/9
अरशद के घर में डाइनिंग एरिया भी है, जिसे हरे-भरे पत्तों से सजाया गया है. इसकी कुर्सी भी हरे रंग की हैं.
3/9
एक्टर के घर का लिविंग रूम भी बेहद शानदार है, सोफो का कलर भी तीन तरह का है. यहां दिवारों पर किताबों का सेल्फ बना है और हिरण की गर्दन से इसे सजाया गया है.
Advertisment
4/9
इस घर को बेहद ही एंटीक तरीके से सजाया गया है. घर में सीसे की पुरानी खिड़कियां है, जो बेहद ही खूबसूरत है. इसके अंदर किताबें रखी हुई हैं.
5/9
अपने इस आलीशान विला पर अरशद जब भी जाते हैं तो बाहर गर्डन एरिया पर चिल करते हैं.
6/9
इस विला में स्विमिंग पूल भी है, जिसके चारों और पेड़-पौधे लगाए गए हैं.
7/9
एक्टर अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गोवा जाते हैं और अपने इस विला में ही रहते हैं. यहां उनका परिवार खूब मस्ती करता है.
8/9
इसका बेडरूम भी बेहद खूबसूरत हैं. इसके दोनों ओर लैंप लगे हैं और लकड़ी का काम किया गया है.
9/9
अरशद के घर कि एक दिवार में कार्टून बने हैं. इसमें लिखा है- 'STAY HAPPY MUCH LOVE THE WARSIS'