/newsnation/media/media_files/2025/05/03/FlO9BlPnV9AAsM6ZNh1Y.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/42EQkfZiEHH71YkoVDZK.jpg)
अमीषा पटेल और बिपाशा बसु के बीच में 36 का आंकड़ा रहा है. दोनों ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में एक-दूसरे पर खुलेआम ऐसा तंज कसा था कि दोनों एक दूसरे के पक्के दुश्मन बन गए थे .
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/c5C8CCgrJp95DS0x5xfz.jpg)
दरअसल, ‘कॉफी विद करण’ के शो में अमीषा जब आई थीं तो उन्होंने कहा था कि वह कभी ‘जिस्म’ जैसी फिल्म नहीं करतीं क्योंकि उनकी दादी नाराज होतीं
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/85gX25o5AveNnpQcLnZL.jpg)
वहीं अमीषा के बाद जब बिपाशा बसु ने शो पर शिरकत की, तो करण जौहर ने एक्ट्रेस को अमीषा पटेल द्वारा कही बात बताई. जिसका जवाब देते हुए बिपाशा ने अमीषा को लेकर अनुचित टिप्पणी कर डाली थी. बिपाशा ने कहा था, ‘अमीषा ऐसी फिल्में नहीं करती हैं क्योंकि उनकी बॉडी ‘जिस्म’ जैसी फिल्म के लिए फिट नहीं है. मैं उन्हें कभी भी ‘जिस्म’ में कास्ट नहीं करती. वह काफी पतली और छोटी है’ बस दोनों एक्ट्रेस के इन बयानों के बाद से ही इनके बीच अनबन की खबरें आने लगी.
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/dE5Q9yLVxg3OPpwC5p7o.jpg)
वहीं अब हाल ही में अमीषा पटेल ने बिपाशा बसु संग अनबन की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मामले पर बात करते हुए कहा है कि उनके बीच कोई तनाव नहीं है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/t50E04m7fu1c1B36J2LR.jpg)
एक हालिया इंटरव्यू में, अमीषा से करीना कपूर खान, बिपाशा बसु और उनके बीच कथित कैटफाइट के बारे में पूछा गया तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उनका किसी के साथ ऐसा कोई झगड़ा नहीं हुआ है, उनके बारे में कई अफवाहें फैलाई गई हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/J0u9iqKUaBcwx1ti2MA0.jpg)
वहीं जब उनसे कॉफी विद करण के एक एपिसोड में बिपाशा बसु द्वारा बॉडी शेमिंग के बारे में पूछा गया, तो इसपर बात करते हुए अमीषा ने कहा, "मैंने कभी इसका जवाब नहीं दिया. मुझे लगता है कि आप अंदर की इन्सिक्टोरिटी को बाहर निकालते हैं और उन्हें दिखाते हैं . हालांकि, आपको इसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं करना चाहिए, जो कि मुझे लगता है. लेकिन उन्होंने ऐसा किया, और हर किसी का अपना-अपना नजरिया होता है.’