/newsnation/media/media_files/2025/05/01/er8ilGKU7lqvWqvlG1Bp.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/05/01/iyAcvq4mjzeaZkghpoB5.jpg)
अंबानी परिवार के प्यारे पालतू कुत्ते ‘हैप्पी’ का निधन हो गया. हैप्पी, इस परिवार में सबका लाडला था. खासकर अनंत अंबानी के बेहद करीब था.
/newsnation/media/media_files/2025/05/01/tWZuOHUITkxA0vWiV0bn.jpg)
हैप्पी की देखभाल और लाइफस्टाइल किसी भी अमीर व्यक्ति से कम नहीं थी, और वह अंबानी परिवार के दिल का टुकड़ा बन चुका था. यही वजह है कि वह अंबानी परिवार की फैमिली फोटो से लेकर वेडिंग फंक्शन्स और फैमिली गैदरिंग तक में हर जगह नजर आता था.
/newsnation/media/media_files/2025/05/01/WuBam8ZvuS2cUTYi7HxN.jpg)
हैप्पी की लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि वह 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज जी 400डी में घूमता था.
/newsnation/media/media_files/2025/05/01/OX258XQpnnMAqpEGXJhR.jpg)
ऐसे में हैप्पी के निधन की वजह से पूरा अंबानी परिवार इस वक्त शोक में डूबा हुआ है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/01/Bd1e5NTQWyzbLb4jGQZ2.jpg)
हैप्पी की मौत के बाद अंबानी फैमिली ने एक प्यारा नोट भी शेयर किया और अंतिम श्रद्धांजलि दी.अंबानी परोवर ने हैप्पी का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘प्यारे हैप्पी, तुम हमेशा हमारा हिस्सा रहोगे और हमारे दिलों में जिंदा रहोगे. स्वर्ग का लाभ हमारा नुकसान है.’