New Update
/newsnation/media/media_files/52ohCAzC6E6A0SC4KKN2.jpg)
Health Benefits of roasted chana (Social Media)
/newsnation/media/media_files/pwzM9qxZ3qfdB7Ehgyy7.jpg)
1/5
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, छिलके के साथ भुने चने खाने से नर्वस सिस्टम को काफी फायदा हो सकता है. इसमें राइबोफ्लेविन, नियासिन, थायमिन, फोलेट के साथ विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स भी अच्छी मात्रा में होते हैं. इससे नर्वस सिस्टम को संतुलित किया जा सकता है.
/newsnation/media/media_files/ijFgEl2NGF71WurE0JpD.jpg)
2/5
अगर आप पाचन-तंत्र से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो भुने चनों को छिलकों के साथ खाएं. इसमें फाइबर होता है, जो पाचन-तंत्र के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे कब्ज की समस्या से बचा जा सकता है.
/newsnation/media/media_files/wEJfUtQCGoMrFZ4X7pqF.jpg)
3/5
अगर आप थकान और कमजोरी फील करते हैं, तो भुने चने छिलकों के साथ खाना बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसे शरीर में एनर्जी बूस्ट होती है और थकान दूर हो सकता है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/p3uWaO8S9c6yJiEDQtKr.jpg)
4/5
भुने हुए चने में मौजूद प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं. इसमें आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जिससे खून में बढ़ोत्तोरी होती है.
/newsnation/media/media_files/PrnleHjj2ioOT3Ankzql.jpg)
5/5