New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/aly-goni-jasmin-bhasin-to-karan-kundrra-tejaswi-prakash-these-famous-tv-celebs-live-in-with-each-oth-2025-08-06-17-50-01.jpg)
Top Tv Couples
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/rdtr-2025-08-06-17-58-45.jpg)
1/7
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली जैस्मीन भसीन पिछले 5 साल से अली गोनी के संग रिलेशनशिप में हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/drftr-2025-08-06-17-58-52.jpg)
2/7
हालांकि, कुछ वक्त पहले ही इस कपल ने लिव इन में रहना शुरू किया है. दरअसल, हाल ही में अली ने नया घर लिया है, जिसमें वो जैस्मीन के संग रह रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/sterte-2025-08-06-17-59-00.jpg)
3/7
हिना खान ने 'पति पत्नी और पंगा' शो में नजर आने से कुछ वक्त पहले रॉकी जायसवाल संग शादी की. लेकिन, शादी से पहले हिना और रॉकी लिव इन में रहा करते थे. दोनों ने एक-दूसरे को 13 साल तक डेट किया.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/tguyu-2025-08-06-17-59-13.jpg)
4/7
वहीं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात 2021 में 'बिग बॉस' के घर में हुई थी. यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई और अभी तक साथ हैं. बता दें पिछले चार साल से ये कपल लिव इन में रहता है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/rdfyyhy-2025-08-06-17-59-22.jpg)
5/7
इसके अलावा, 'अनुपमा' की जेठानी बरखा की भूमिका निभाने वाली अश्लेषा सावंत पिछले 20 साल से टीवी एक्टर संदीप बसवाना संग लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं. हालांकि, इस कपल का अभी भी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/tuytyu-2025-08-06-17-59-30.jpg)
6/7
वहीं टीवी के पॉपुलर कपल में से एक माने जाने वाले अबिगेल पांडे और सनम जौहर पिछले 10 साल से एक दूसरे के संग लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/06/se5er-2025-08-06-17-59-38.jpg)
7/7
कपल का कहना है कि हम साथ में बड़े हुए हैं. लेकिन अभी भी शादी का कोई प्लान नहीं है.
Entertainment News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
karan kundrra Tejasswi Prakash
Hina Khan Rocky Jaiswal
Aly Goni Jasmin Bhasin
Top Tv Couples
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us