/newsnation/media/media_files/2025/04/18/zudZN4Rs4LZjS2n8583v.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/RdPzZexN5k5ZBYd1kmg9.jpg)
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक आमिर के अभिनय का सफर जारी है .अब तक आमिर खान 'गजनी', 'दंगल', 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/XdxtexUg4O25obCvG8HY.jpg)
आमिर की एक्टिंग के दीवाने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं. खासकर चीन में तो उनकी फिल्मों को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. तभी तो हाल ही में उनको चीन के मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/7idHWeuiPvxTFxSdaF7Z.jpg)
दरअसल, आमिर खान की एक या दो नहीं, चार फिल्मों ‘3 इडियट्स’ (2009), ‘पीके’ (2014), ‘दंगल’ (2016) और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (2017) ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने चीनी बॉक्स ऑफिस से 11 करोड़ रुपये और ‘पीके’ ने 123 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
/newsnation/media/media_files/2025/04/18/W2yCY0lCOcwdoAakXuoS.jpg)
आमिर खान की दंगल ने सिर्फ चीनी बॉक्स ऑफिस से 1,305 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.वहीं ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की बात करे तो इस फिल्म ने 757.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.