/newsnation/media/media_files/2025/06/29/glowing-skin-2025-06-29-20-37-39.jpg)
GLOWING SKIN Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/06/29/glowing-skin-4-2025-06-29-20-37-49.jpg)
ग्रीन टी
ग्रीन टी शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं. वहीं यह स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं और वजन घटाने में भी मदद करते हैं. वहीं यह लिवर के लिए भी फायदेमंद होता है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/29/glowing-skin-3-2025-06-29-20-38-07.jpg)
दही
दही पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. वहीं यह त्वचा को भी निखारने में मदद करती है. दही बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करता है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/29/glowing-skin-2-2025-06-29-20-38-26.jpg)
हल्दी
हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. यह शरीर की सूजन को कम करता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाती है इसके साथ ही यह दिमाग के लिए भी फायदेमंद होता है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/29/glowing-skin-1-2025-06-29-20-38-44.jpg)
टमाटर
टमाटर त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके साथ ही यह दिल की बीमारी और कैंसर के खतरे को भी कम करता है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/29/glowing-skin-5-2025-06-29-20-41-14.jpg)
लहसुन
लहसुन खाने से शरीर कीइम्युनिटी बढ़ती है. इसमें ऐसे एलिमेंट होते हैं जो खून से जुड़ी स्टेम सेल को मजबूत करते हैं. ताजा या भुना लहसुन खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है.