logo-image

आसाराम दिल्ली के लिए हुए रवाना, सोमवार को एम्स में होगा इलाज़

गौरतलब है कि आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर केरल में आयुर्वेद पद्धति से अपना इलाज कराने के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी, लेकिन दिल्ली स्थित एम्स से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।

Updated on: 18 Sep 2016, 04:36 PM

नई दिल्ली:

जोधपुर के आश्रम में कथित रूप से एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पिछले तीन साल से जेल में बंद आसाराम को रविवार को दिल्ली ले जाना था, लेकिन पुलिस जैसे ही आसाराम को लेकर एयरपोर्ट पहुंची उनके कई समर्थक भी वहां पहुंच गये। हालांकि पुलिस ने उनके सभी समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया।

गौरतलब है कि आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर केरल में आयुर्वेद पद्धति से अपना इलाज कराने के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी, लेकिन दिल्ली स्थित एम्स से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।

जिसके बाद आसाराम ने अपनी ख़राब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ट्रेन से यात्रा करने में असमर्थता दिखाई। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को विमान से यात्रा करने की अनुमति दी। आपको बता दें कि आसाराम को इलाज के लिए रविवार शाम दिल्ली लाया जाना है, जहां एम्स में सोमवार से उनका इलाज शुरु होगा।

इससे पहले पुलिस के दो अधिकारी और चौदह जवान रविवार सुबह ट्रेन से दिल्ली पहुंच गए। वे यहां दिल्ली पुलिस के साथ कोर्डिनेशन कर आसाराम को सुरक्षा देंगे।

आपको बता दें इससे पहले भी आसाराम के वकील कोर्ट में उनकी खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कई बार जमानत की अपील कर चुके हैं जिसे कोर्ट खारिज कर चुका है। आसाराम के वकील कई बार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं, मगर वहां से भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था।