logo-image

मध्य प्रदेश में कुपोषण से 116 बच्चों की मौत, मानवाधिकार आयोग ने 4 हफ़्तों में मांगा जवाब

मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश मुख्य सचिव को नोटिस देकर इस मामले में चार हफ़्तों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग के मुताबिक स्थानीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी इन आंकड़ो को सही माना है।

Updated on: 28 Sep 2016, 06:00 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश के शिवपुर में पिछले 5 महीनों में कुपोषण से 116 बच्चों की मौत पर शिवराज सरकार को नोटिस दिया है। मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश मुख्य सचिव को नोटिस देकर इस मामले में चार हफ़्तों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग के मुताबिक स्थानीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी इन आंकड़ो को सही माना है। यहां 3 पोषण पुनर्वास केन्द्र हैं व्यवस्थाओं के अभाव में भीड़ से भरे रहते हैं। NHRC ने मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन ये स्थिति बच्चों के मानवाधिकार का उल्लंघन है।
आयोग ने कहा कि ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वो ये सुनिश्चित करे कि बच्चे को भरपूर पोषण और पर्याप्त भोजन की कमी ना हो। वहीं स्थानीय कलेक्टर का कहना है कि दूसरे जिलों से डॉक्टर बुलाए जा रहे हैं। ज्यादा लोगों और सफाई की कमी की वजह से इंफ़ेक्शन का ख़तरा बढ़ जाता है।