logo-image

दिसंबर में मिल रहा 1 लीटर पेट्रोल फ्री, सरकारी कंपनी ने दिया ऑफर

HPCL ने ग्राहकों को 1 लीटर पेट्रोल फ्री (Free petrol) में देने की योजना शुरू की है. इसके लिए लोगों को बस एचपी रिफ्यूल ऐप (HP Re-Fuel) डाउनलोड करना होगा.

Updated on: 15 Dec 2018, 09:24 AM

नई दिल्‍ली:

देश की बड़ी पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने ग्राहकों को 1 लीटर पेट्रोल फ्री (Free petrol) में देने की योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ दो तरह से उठाया जा सकता है. इसके लिए लोगों को पहले एचपी रिफ्यूल ऐप (HP Re-Fuel) डाउनलोड करना होगा और बाद में इसी से भुगतान करना होगा. ऐसा करने पर आप 1 लीटर पेट्रोल मुफ्त (Free petrol) में पा सकते हैं.

जानें पहला तरीका
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने ग्राहकों लिए खास ऑफर पेश किया है. कंपनी HP के पेट्रोल पंप पर 5 लीटर पेट्रोल खरीदने वालों को 1 लीटर पेट्रोल फ्री (Free petrol) में दे रही है. पेट्रोल की इस खरीदारी के बाद ग्राहक को कंपनी के एचपी रिफ्यूल ऐप (HP Re-Fuel) से भुगतना करना होगा. इसके बाद वह एक लीटर पेट्राेल फ्री (Free petrol) पाने का हकदार होगा.

और पढ़ें : अब सस्‍ता पड़ेगा LPG Gas Cylinder, सरकार ने बदला पैसे लेने का तरीका

शुरू हो चुका है ऑफर
यह ऑफर शुरू हो चुका है. इस ऑफर का लाभ 31 दिसंबर 2018 की रात 23.59 बजे तक लिया जा चुका है.

और पढ़ें : सरकार खोल रही 65 हजार Petrol Pump, ऐसे करें 24 दिसंबर तक अप्‍लाई

पेट्रोल फ्री पाने का दूसरा तरीका

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की फ्री पेट्रोल देने की दूसरी योजना भी चल रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको एचपी गैस का सिलेंडर लेने पर एचपी रिफ्यूल ऐप से भुगतान करना होगा. एक करने के बाद आप मुफ्त में 1 लीटर पेट्रोल (Free petrol) पाने के हकदार होंगे. एचपीसीएल ने कुछ समय पहले अपना ऐप एचपी रिफ्यूल लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए आप एचपी का LPG गैस सिलेंडर को बुक करने के साथ इसका ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं. इसके अलावा इसी एचपी रिफ्यूल ऐप (HP Re-Fuel) से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीलज भरवाने के भुगतान भी भुगतान कर सकते हैं.

और पढ़ें : मोदी सरकार ने की 10,000 CNG पंप खोलने की घोषणा, डीलरशिप लेने का है मौका

कब तक चलेगा यह ऑफर
ऑफर शुरू हो चुका है, जिसका फायदा 31 दिसंबर 2018 तक उठाया जा सकता है.

देखें वीडियो : तेज गेंदबाज दिलाएंगे जीत, 6 दिसबंर से होगी टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत