logo-image

Income Tax बचाने के ये हैं 9 कामयाब तरीके, दिलाएंगे अच्‍छा रिटर्न

इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने का प्रूफ देने का समय आ गया है, ऐसे में बेस्‍ट इनकम टैक्‍स सेविंग प्‍लान (Best income tax saving plan) जानना जरूरी हैं.

Updated on: 27 Mar 2019, 10:14 AM

नई दिल्‍ली:

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी कंपनी इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने का प्रूफ आपसे मांगने ही वाली है. हर साल यह प्रक्रिया होती है, इसलिए जरूरी है कि इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने के अच्‍छे तरीके अपनाया जाएं. कई बार लोग पहले इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने के लिए निवेश नहीं करते हैं और बाद में हड़बड़ी में फैसले लेते हैं. इसके चलते लोग गलत जगह पर निवेश कर देते हैं और बाद में पछताते हैं. इसलिए हम यहां पर इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने के 9 तरीके बता रहे हैं. लोग इन तरीकों में अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं.

1. टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS)

टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) देश में सबसे कम लॉकइन पीरियड वाला इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने का तरीका है. यहां पर पैसा केवल 3 साल के लिए लॉकइन होता है. ज्‍यादातर जगहों पर पैसा 5 साल या इससे भी ज्‍यादा समय के लिए लॉकइन रहता है. लॉकइन पीरियड उसे कहते हैं जिसमें इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने के लिए किए निवेश बाद में निकाला जा सकता है. हालांकि टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) में पैसा 5 साल के लिए ही लगाना होता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे बाद में निवेशित बनाए रख सकते हैं. तीन साल पूरा होने के बाद अगर आप पैसा निवेशित रखते हैं तो उसे बाद में जब भी जरूरत पड़े निकाल सकते हैं. यहां पर हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश करके इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचा सकते हैं. हालांकि टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) में निवेश की अधिकतम की कोई सीमा नहीं है, लेकिन इनकम टैक्‍स छूट का फायदा सिर्फ 1.5 लाख रुपए के निवेश पर ही मिलेगी.

और पढ़े : PPF या ELSS, जानें टैक्‍स सेविंग के लिए कौन है बेस्‍ट

2. यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP)
यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) एक तरह की बीमा योजनाएं ही हैं. इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने वाली इन योजनाओं का पैसा शेयर बाजार में लगाया जाता है. लंबी अवधि में यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) अच्‍छा रिटर्न देते हैं. यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) का लॉकइन पीरियड 5 साल का होता है. यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) में रिटर्न शेयर बाजार की चाल पर निर्भर करता है. जितना बढ़िया बाजार प्रर्दशन करेगा, उतना बेहतर रिटर्न मिलेगा. यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) में पॉलिसी अवधि के दौरान फंड्स स्विच करने का विकल्प होता है. लोग इन प्‍लान में ग्रोथ, इक्विटी, बैलेंस्ड और इनकम फंड्स अपनी जोखिम सहने की क्षमता के हिसाब से तय कर सकते हैं. इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने का यह अच्‍छा तरीका माना जाता है.

और पढ़ें : Home Loan जल्‍द चुकाने के ये हैं 3 आसान तरीके, बैंक भी नहीं बताता है

3. टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD)
टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) में पैसा लगा कर भी इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाया जा सकता है. टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) में पैसा 5 साल के लिए लॉकइन रहता है. टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) का ब्‍याज बैंक समय समय पर बदलते रहते हैं. इसलिए जरूरी है कि टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) लेते वक्‍त इनको जरूर जान लिया जाए. टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving FD) निवेश का सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाला विकल्प है. इस पर मिलने वाले ब्याज पर आपको इनकम टैक्स (Income Tax) स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना पड़ता है.

4. पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ (PPF)
पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ (PPF) में पैसा 15 साल की लॉकइन रहता है. पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ (PPF) योजना इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने की सबसे आकर्षक योजना मानी जाती है. पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ (PPF) में निवेश पर सरकार गारंटी देती है यानी यह पैसा डूब नहीं सकता है. पब्‍लिक प्रॉविडेंड फंड यानी पीपीएफ (PPF) का अकाउंट शुरू में 15 साल के लिए खुलता है और बाद में इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. यह भी इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने का काफी लोकप्रिय तरीका है.

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने का तरीका, बस एक बार करना होगा निवेश

5. सुकन्या समृद्धि योजना यानी एसएसवाई (SSY)
सुकन्या समृद्धि योजना यानी एसएसवाई (SSY) गर्ल चाइल्ड के लिए एक छोटी बचत योजना है, जिसे मोदी सरकार ने लॉन्‍च किया है. इसमें निवेश करके इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाया जा सकता है. इस स्‍कीम में साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा करके इनकम टैक्‍स (Income Tax) की छूट ली जा सकती है. इस समय इस स्‍कीम में ब्याज दर 8.1% है.

और पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana : तैयार हो जाएगा 1.95 करोड़ रुपए का फंड

6. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करने वालों को अच्‍छा रिटर्न मिल रहा है. सरकार भी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को बढ़ावा दे रही है. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कम फीस चुकाकर लोग निवेश के इस आकर्षक विकल्प में हिस्‍सेदारी कर सकते हैं. शेयर बाजार से जुड़े उत्पादों में निवेश करने वाला यह देश में सबसे कम खर्च वाला प्रोडक्ट है. यह तरीका इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने वालों के बीच अब तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

और पढ़े : Bank से ज्‍यादा सुरक्षित होता है Post Office में जमा पैसा, जान लें नियम

7. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी (NSC)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी (NSC) में इस वक्‍त 8 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएससी (NSC) में निवेश पर सरकारी गारंटी मिलती है. इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने का यह काफी लोकप्रिय तरीका है.

और पढ़े : National Savings Certificates (NSC) : टैक्‍स बचाए और पैसा बढ़ाए

8. जीवन बीमा (Life Insurance) 

जीवन बीमा (Life Insurance) लेने पर भी इनकम टैक्‍स (Income Tax) बचाने का मौका मिलता है. यहां पर अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है. लेकिन यहां पर ध्‍यान यह रखना चाहिए कि यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) अगर निवेश किया है तो उसको भी इस छूट में शामिल किया जाएगा. यानी यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी यूलिप (ULIP) और जीवन बीमा (Life Insurance) में मिलाकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये की ही छूट ली जा सकती है.

9. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme)
अगर आपकी आयु 60 वर्ष से अधिक है तो आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) के तहत बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं. इस एकाउंट में जमा रकम पर इनकम टैक्‍स (Income Tax) की छूट ली जा सकती है. 55 साल के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने वाले और सेना से रिटायर (retire) लोग इस अकाउंट को 60 साल से पहले भी खुलवा सकते हैं.