logo-image

अगर SBI में PPF अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है

निवेश की रकम पर टैक्स छूट, मैच्योरिटी पर टैक्स-फ्री रिटर्न पब्लिक प्राविडेंट फंड (PPF) की सबसे बड़ी खासियत है. SBI में PPF खाता खोलने के कई फायदे हैं.

Updated on: 05 Jun 2019, 01:15 PM

highlights

  • पब्लिक प्राविडेंट फंड (PPF) निवेश के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन
  • निवेश पर टैक्स छूट, मैच्योरिटी पर टैक्स-फ्री रिटर्न सबसे बड़ी खासियत
  • PPF अकाउंट में कम से कम 500 रुपये जमा किया जा सकता है

नई दिल्ली:

पब्लिक प्राविडेंट फंड (PPF) निवेश के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. निवेश की रकम पर टैक्स छूट, मैच्योरिटी पर टैक्स-फ्री रिटर्न इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है. निवेशक डाकघर या बैंक की शाखा में PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं. SBI में PPF खाता खोलने के क्या फायदे हैं और इनको लेकर किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइये इस रिपोर्ट में हम यही जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: नौकरी पेशा करोड़ों लोगों के लिए बड़ी खबर, फॉर्म-16 में हुआ बदलाव, जानें क्या होगा असर

न्यूनतम 500 रुपये कर सकते हैं जमा
PPF अकाउंट में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख सालाना जमा कर सकते हैं. इससे ज्यादा जमा करने पर न तो ब्याज मिलेगा और न ही इनकम टैक्स में छूट मिलेगी. रकम एकसाथ और हर महीने जमा की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान में ईद पर भी बाजार से रौनक गायब, जरूरी चीजों के लिए तरस रहे लोग

हर 3 महीने में RBI तय करता है ब्याज
RBI हर 3 महीने में PPF पर ब्याज दर का निर्धारण करता है. मौजूदा समय में पीपीएफ अकाउंट पर 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. PPF अकाउंट में 5 तारीख से महीने के आखिरी के बीच जिस दिन सबसे कम बैलेंस होगा, उसपर ब्याज का कैलकुलेशन होता है. ब्याज का भुगतान हर साल 31 मार्च को किया जाता है.

PPF अकाउंट 15 साल के लिए होता है. हालांकि उसके बाद पांच साल तक इसे बढ़ाया जा सकता है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 88 के तहत टैक्स बेनिफिट्स मिलता है. पांच साल से पहले PPF अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.5 फीसदी रहने का अनुमान, World Bank की रिपोर्ट में खुलासा

अकाउंट खोलने के लिए जरूरी Documents

    • पीपीएफ अकाउंट खोलने का फॉर्म (फार्म ए) - PPF Account Opening Form (Form A)
    • नॉमिनी का फॉर्म - Nomination Form
    • पासपोर्ट साइज की 2 फोटो - Passport Size 2 Photographs
    • पैन कार्ड की कॉपी या फॉर्म 60-61 - Copy of PAN card/Form 60-61
    • पहचान, पता प्रमाणित के लिए एक कागजात - ID Proof And Residence Proof