logo-image

Alert : 1 जनवरी से आप ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, जान लें कारण

ATM Card : 1 जनवरी से हो सकता कि आपका एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) का इस्‍तेमाल न कर सकें.

Updated on: 31 Dec 2018, 01:23 PM

नई दिल्‍ली:

ATM Card : 1 जनवरी से हो सकता कि आपका एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) काम न करे. रिजर्व बैंक (RBI) ने इस संबंध में काफी समय पहले एक आदेश जारी था. इस आदेश के तहत बैंक अब मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड (Magnetic stripe card) वाले एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) को ब्‍लाक कर देंगे और इसकी जगह सभी ग्राहकों को ईएमवी (EMV) चिप वाले एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) जारी करेंगे. बैंकों ने ईएमवी (EMV) चिप वाले एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) देना शुरू भी कर दिया है, लेकिन अगर किसी को यह नए ईएमवी (EMV) चिप वाले एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) नहीं मिले हैं तो वह तुरंत बैंक जाकर इसे बदलवा लें, क्‍योंकि नए एटीएम कार्ड (ATM Card) के बिना आप नए से न तो एटीएम कार्ड (ATM Card) से पैसे निकाल सकेंगे और न ही ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. यह कदम आरबीआई (RBI) ने एटीएम-डेबिट व क्रेडिट कार्ड की डिटेल्‍स को सुरक्षित रखने के लिए उठाया है. एक जानकारी के अनुसार देश में करीब 90 करोड़ एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट और क्रेडिट कार्ड हैं.

और पढ़ें : Year Ender 2018 : रुपये-पैसे से जुड़े बदले ये नियम, जान लें नहीं हो पड़ सकते हैं दिक्‍कत में

दो तरह के हैं देश एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड
देश में इस वक्‍त दो तरह के एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) चलन में हैं. पहला मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप (Magnetic stripe card) वाला दूसरा चिप वाला कार्ड. आरबीआई (RBI) के आदेश के बाद मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड (Magnetic stripe card) को ईएमवी (EMV) चिप वाले एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) में बदल दिया जाएगा. जानकारों के अनुसार मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड अब सुरक्षित नहीं हैं. आरबीआई (RBI) के अनुसार मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड (Magnetic stripe card) अब पुरानी टेक्‍नोलॉजी हो चुकी है. अब ऐसा कार्ड बनाना भी बंद कर दिया गया है, क्‍योंकि यह कार्ड पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है.

और पढ़ें : ये हैं मिनिमम रिचार्ज प्‍लान, नहीं कराया तो बंद हो जाएगी इनकमिंग सेवा

2016 का आरबीआई (RBI) का है आदेश
2016 में बैंकों को यह आदेश आरबीआई (RBI) ने दिया था. इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2018 तय की गई है. यही वजह है कि बैंक अब सिर्फ ईएमवी (EMV) चिप वाले एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) ही जारी किए जा रहे हैं.

ये है दोनों का अंतर
मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड (Magnetic stripe card) और ईएमवी (EMV) चिप वाले एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) में अंतर होता है. मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड (Magnetic stripe card) से ट्रांजेक्‍शन के लिए कार्ड धारक के सिग्‍नेचर या पिन की जरूरत होती है. इस पर खाताधारक के खाते की जानकारी मौजूद होती है. इसी स्‍ट्राइप की मदद से कार्ड स्‍वाइप के समय मशीन आपके बैंक इंटरफेस से जुड़ती है और प्रोसेस आगे बढ़ती है. वहीं ईएमवी (EMV) चिप वाले एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) में सारी जानकारी चिप में मौजूद होती है. इनमें भी ट्रांजेक्‍शन के लिए पिन और हस्‍ताक्षर जरूरी होते हैं. EMV चिप कार्ड में ट्रांजेक्‍शन के समय यूजर को पहचानने के लिए यूनिक ट्रांजेक्‍शन कोड जनरेट होता है.

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्‍द शुरू करें निवेश

एसबीआई (SBI) ने जारी की सूचना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस संबंध में अपने खाताधरकों के लिए सूचना जारी कर दी है. इसमें ग्राहकों के एटीएम कार्ड (ATM Card) के बंद किए जाने की जानकारी दी गई है. एसबीआई (SBI) ने इस सूचना में कहा है कि ग्राहक पुराने डेबिट कार्ड की जगह ईएमवी (EMV) चिप वाले एटीएम कार्ड (ATM Card), डेबिट (Debit Cards) और क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) ले लें, क्‍योंकि 31 दिसंबर के बाद पुराने कार्ड काम नहीं करेंगे.

और पढ़ें : ऐसे शुरू करें बच्‍चे के नाम निवेश, बन जाएगा करोड़पति

 नहीं लगेगी कोई फीस

अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी है कि जल्द ही अपना एटीएम कार्ड (ATM Card) बदल लें, क्योंकि, SBI मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप एटीएम कार्ड (ATM Card) को ब्लॉक कर रहा है. बैंक अपने ग्राहकों के लिए पुराने मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड (Magnetic stripe card) को चिप वाले कार्ड से रिप्‍लेस करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर चुका है. बैंक चिप वाले एटीएम कार्ड (ATM Card) के लिए कोई अलग से चार्ज नहीं ले रहे हैं. इसे बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट रखा गया है.