कोलंबिया के राष्ट्रपति के तेवर पड़े नरम, ट्रंप ने अमेरिका आने का दिया न्योता

कोलंबिया के राष्ट्रपति के तेवर पड़े नरम, ट्रंप ने अमेरिका आने का दिया न्योता

कोलंबिया के राष्ट्रपति के तेवर पड़े नरम, ट्रंप ने अमेरिका आने का दिया न्योता

author-image
IANS
New Update
पहले ट्रंप को दी गिरफ्तारी की खुली चुनौती, फिर घुमाया फोन; क्या ट्रंप की धमकियों से डरे कोलंबियाई राष्ट्रपति?

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आंख दिखाने वाले कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के तेवर जल्द ही नरम पड़ गए। कोलंबियाई राष्ट्रपति ने ट्रंप से फोन पर बातचीत की और इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पेट्रो को व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया।

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो से बात करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी, जिन्होंने ड्रग्स और हमारे बीच हुए दूसरे मतभेदों की स्थिति के बारे में बताने के लिए फोन किया। मैंने उनके फोन और टोन की तारीफ की, और जल्द ही उनसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं।

बता दें कि यहां ट्रंप जिस टोन की बात कर रहे हैं, वह वही है जिसमें कोलंबियाई राष्ट्रपति ने अमेरिकी प्रेसिडेंट को ललकारते हुए कहा था, आओ और मुझे पकड़ो। मैं यहीं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं। पेट्रो का ये बयान, वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी सेना की कार्रवाई और मादुरो की गिरफ्तारी के बाद आया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, विदेश सचिव मार्को रुबियो और कोलंबिया के विदेश मंत्री के बीच इंतजाम किए जा रहे हैं। मीटिंग वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में होगी।

वेनेजुएला में धमाकों की आवाज सुने जाने के बाद सबसे पहले कोलंबियाई राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने लिखा था, अभी वे काराकास पर बमबारी कर रहे हैं। पूरी दुनिया अलर्ट हो जाए, उन्होंने वेनेजुएला पर हमला किया है। वे मिसाइलों से बमबारी कर रहे हैं। ओएएस और यूएन को तुरंत मिलना चाहिए।

एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा था, कोलंबिया कल से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य है और इसे तुरंत बुलाया जाना चाहिए। वेनेजुएला के खिलाफ हमले की अंतर्राष्ट्रीय वैधता तय करें। पीएमयू को कुकुटा में सक्रिय किया गया है और सीमा पर ऑपरेशनल प्लान है।

पेट्रो ने एक्स पर एक बयान में कहा था, मैंने कसम खाई थी कि मैं फिर कभी हथियार नहीं उठाऊंगा। लेकिन देश के लिए मैं फिर से हथियार उठाऊंगा।

बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने पेट्रो पर कोकीन बनाकर अमेरिका में बेचने का आरोप लगाया था।

--आईएएनएस

केके/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment