पायलट ट्रेनिंग के दौरान जोहानसबर्ग में रांची के युवक की मौत, घर में पसरा मातम

पायलट ट्रेनिंग के दौरान जोहानसबर्ग में रांची के युवक की मौत, घर में पसरा मातम

पायलट ट्रेनिंग के दौरान जोहानसबर्ग में रांची के युवक की मौत, घर में पसरा मातम

author-image
IANS
New Update
पायलट ट्रेनिंग के दौरान जोहानसबर्ग में रांची के युवक की मौत, घर में पसरा मातम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश होने से रांची के युवक पीयूष पुष्प की दर्दनाक मौत हो गई। 20 वर्षीय पीयूष रांची के अरगोड़ा कटहल मोड़, लाजपत नगर के निवासी और रांची स्थित जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के पूर्व शिक्षक टीएन साहू के पुत्र थे।

Advertisment

बताया गया कि ट्रेनिंग के दौरान विमान उड़ाते समय अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल पीयूष को जोहानसबर्ग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पीयूष दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित वालकैन एविएशन इंस्टीट्यूट में पायलट ट्रेनिंग ले रहा था। कुछ महीने पहले ही उसने इस कोर्स में दाखिला लिया था और उसका सपना था कि ट्रेनिंग पूरी कर देश लौटकर पायलट बने। इंस्टीट्यूट की ओर से रविवार देर रात विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु की सूचना परिवार के लोगों को दी गई।

होनहार युवक की असामयिक मृत्यु से माता-पिता और परिजन गहरे शोक में हैं। जोहानसबर्ग में भारतीय दूतावास के माध्यम से पीयूष का पार्थिव शरीर भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीयूष रांची स्थित जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली का पूर्व छात्र था।

परिजनों के अनुसार, वह बचपन से ही विमानन क्षेत्र में करियर बनाने को लेकर बेहद उत्साही था। पीयूष ने हाल ही में अपने पिता से बात करते हुए कहा था कि वह जल्द ही फ्लाइंग सर्टिफिकेट हासिल कर लेगा। दुर्घटना कैसे और किन वजहों से हुई, इसकी विस्तृत जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

उसके निधन की खबर मिलते ही अरगोड़ा लाजपत नगर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी, शिक्षक और सहपाठी बड़ी संख्या में साहू परिवार के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पीयूष एक होनहार, मेधावी और अनुशासित छात्र था।

--आईएएनएस

एसएनसी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment