/newsnation/media/media_files/thumbnails/202511253586419-645634.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अडूसा (वासा) एक ऐसा औषधीय पौधा है जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा, लेकिन इसकी पत्तियां, फूल, जड़ और तना हर हिस्सा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसकी एक हल्की-सी खास गंध और कड़वा स्वाद होता है।
आयुर्वेद में इसे खास तौर पर खांसी, बलगम और सांस से जुड़ी समस्याओं के लिए बेहद उपयोगी माना गया है। अडूसा का रस या काढ़ा बलगम ठीक करने में मदद करता है और फेफड़ों को साफ रखता है, इसलिए काली खांसी, ब्रोंकाइटिस, दमा जैसे रोगों में इसका उपयोग लंबे समय से किया जाता रहा है।
अडूसा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द, सूजन और गठिया जैसे रोगों में राहत देते हैं। कई लोग इसके पत्तों का पेस्ट बनाकर दर्द वाले हिस्से पर लगाते हैं, जिससे सूजन कम होती है। त्वचा के फोड़े-फुंसी, दाद, खुजली या घावों के लिए भी अडूसा को एक घरेलू उपचार की तरह इस्तेमाल किया जाता है। पत्तों का लेप या शहद के साथ इसका पाउडर त्वचा को शांत करता है और घाव भरने की प्रक्रिया तेज करता है।
अडूसा दो प्रकार का होता है श्वेत अडूसा और कृष्ण अडूसा। इनमें से श्वेत आसानी से मिल जाता है, जबकि कृष्ण अडूसा दुर्लभ माना जाता है। मुंह के छाले या घाव में लोग पारंपरिक तौर पर इसके ताजे पत्ते चबाते हैं। कुछ लोग इसकी लकड़ी का दातून भी करते हैं। दांत दर्द में इसके पत्तों के काढ़े से कुल्ला करना लाभदायक माना गया है। सिरदर्द की समस्या में सूखे अडूसा फूलों का चूर्ण गुड़ के साथ लेना फायदेमंद होता है।
सांस फूलने, सूखी खांसी या बलगम भरी खांसी में अडूसा का रस शहद के साथ लेना एक पुराना घरेलू नुस्खा है। टीबी, दस्त, किडनी दर्द, पीलिया जैसे रोगों में भी इसके पारंपरिक उपयोग बताए जाते हैं। कई लोग वासा को तुलसी, सोंठ आदि के साथ काढ़ा बनाकर पीते हैं, जिससे शरीर हल्का महसूस होता है और श्वसन तंत्र मजबूत बनता है। इसके अलावा, अडूसा पेट से जुड़े रोगों अपच, गैस, कब्ज और आंतों की सफाई के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।
--आईएएनएस
पीआईएम/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us