पटना : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बिहार बंद को बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया फ्लॉप

पटना : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बिहार बंद को बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया फ्लॉप

पटना : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बिहार बंद को बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया फ्लॉप

author-image
IANS
New Update
Shahnawaz Hussain

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 9 जुलाई (आईएएनएस)। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को पूरी तरह असफल करार दिया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर बिहार को बदनाम करने और बिना किसी ठोस मुद्दे के जनता को परेशान करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर रेल रोक रहे हैं, स्कूल बसों और एम्बुलेंस को रोक रहे हैं, और कई जगह आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। विपक्ष के पास न तो बिहार सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा है और न ही केंद्र सरकार के खिलाफ। महागठबंधन को आगामी चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए वे चुनाव आयोग को निशाना बना रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के सत्यापन को लेकर विपक्ष ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और बिहार बंद बुलाकर जनता को परेशान कर रहा है।

शाहनवाज हुसैन ने इसे ‘सॉफ्ट टारगेट’ बनाने की रणनीति बताया और कहा कि बिहार की जनता इस बंद के साथ नहीं है। वहीं राजद और कांग्रेस मुस्लिम वोटरों को डराने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा है। इससे पहले भी विपक्ष ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर मुस्लिम समुदाय को डराया था कि उनकी नागरिकता छीनी जाएगी, जबकि वह कानून नागरिकता देने वाला था। अब वोटर लिस्ट से नाम कटने का डर दिखाकर मुस्लिम और गरीब समुदाय को गुमराह किया जा रहा है।

उन्होंने दावा किया कि एक भी मुस्लिम ने उनसे यह नहीं कहा कि उनका वोट छीना जा रहा है। बिहार बंद के नाम पर विपक्ष सिर्फ डाक बंगला चौराहे पर फोटो खिंचवाने और शोर मचाने तक सीमित है। जनता विकास चाहती है और विपक्ष की इस गुंडागर्दी का समर्थन नहीं कर रही। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता से विपक्ष घबराया हुआ है।

उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार में शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए है। उन्होंने बिहार की जनता से विपक्ष के इस बंद का विरोध करने और विकास के रास्ते पर चलने की अपील की।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment