पटना : पुरानी पेंशन समेत तीन मांगों को लेकर नर्सों ने किया धरना प्रदर्शन, सरकार से शिकायत

पटना : पुरानी पेंशन समेत तीन मांगों को लेकर नर्सों ने किया धरना प्रदर्शन, सरकार से शिकायत

पटना : पुरानी पेंशन समेत तीन मांगों को लेकर नर्सों ने किया धरना प्रदर्शन, सरकार से शिकायत

author-image
IANS
New Update
3 सूत्रीय मांगों को लेकर पीएमसीएच में नर्सों ने विरोध-प्रदर्शन किया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 7 सितंबर (आईएएनएस)। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में नर्सों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान नर्सों ने कहा कि भगवान श्रीराम ने भी 14 वर्ष का वनवास काटा था। हमें 20 साल हो गए, हमारी मांगों पर मुख्यमंत्री और प्रदेश की सरकार ने अब तक सुध नहीं लिया है।

Advertisment

आईएएनएस से बातचीत में प्रदर्शनकारी नर्सों ने बताया कि 20 साल से हम मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि हमें राहत प्रदान की जाएगी, लेकिन अब तक नहीं मिली है।

नर्सें पुरानी पेंशन योजना की बहाली, सेवानिवृत्ति की आयु को 60 से बढ़ाकर 70 वर्ष करने, और 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने की मांग कर रही हैं।

नर्सों के इस प्रदर्शन से मरीजों को इलाज में देरी और अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। मेडिकल कॉलेज में दूर-दूर से मरीज आते हैं। नर्सों के प्रदर्शन से वहां का काम प्रभावित हो रहा है ।

पीएमसीएच नर्स एसोसिएशन की महामंत्री वीथिका विश्वास ने बताया कि नर्सें 24 घंटे मरीजों की सेवा करती हैं, लेकिन उनकी मांगों पर सरकार या स्वास्थ्य विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते नर्सों ने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार का रास्ता अपनाया है। वह काफी समय से अपनी मांगों से अवगत करा रहे हैं। इसके बावजूद उनकी बात को अनसुना किया जा रहा है।

नर्सों का कहना है कि झारखंड सरकार ने ऐसी मांगें पूरी की हैं तो बिहार सरकार क्यों पीछे है। उन्होंने तर्क दिया कि जब डॉक्टरों और फिजियोथेरेपिस्ट की सेवानिवृत्ति आयु 67 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है तो नर्सों को 60 वर्ष में रिटायर करना अन्यायपूर्ण है।

इस हड़ताल के कारण बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में चिकित्सकीय सेवाएं बाधित हो सकती हैं, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ सकती हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment