पटना में नेपाल की महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की जांच

पटना में नेपाल की महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की जांच

पटना में नेपाल की महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की जांच

author-image
IANS
New Update
पटना में नेपाल की महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की जांच

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन के पास नेपाल की एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, नेपाल की एक महिला ने पटना के हवाई अड्डा थाना पहुंचकर एक बस में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रारंभिक जांच में आरोपी एक निजी बस चालक का पता चला है।

पटना सचिवालय की पुलिस उपाधीक्षक अनु कुमारी ने बुधवार को बताया कि आज हवाई अड्डा थाना में एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वह नेपाल की रहने वाली है। वह हाल ही में अपने परिवार से प्रताड़ित होकर सिलीगुड़ी से पटना जंक्शन पहुंची थी। यहां उसे एक युवक मिला।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे एक निजी बस में ले गया। आरोपी ने कई जगह घुमाने के बाद उसके साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद आरोपी उसे बस से उतारकर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता हवाई अड्डा पहुंची और इसकी शिकायत पुलिस से की।

पटना सचिवालय की पुलिस उपाधीक्षक अनु कुमारी ने आगे बताया कि इस मामले की प्राथमिकी हवाई अड्डा थाने में दर्ज कर ली गई है। इस मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। इधर, पुलिस का दावा है कि आरोपी बस चालक की भी जानकारी पुलिस को मिल गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment