पटना में मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा गिरफ्तार, कई राज्यों में था वांछित

पटना में मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा गिरफ्तार, कई राज्यों में था वांछित

पटना में मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा गिरफ्तार, कई राज्यों में था वांछित

author-image
IANS
New Update
पटना में मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा गिरफ्तार, कई राज्यों में था वांछित

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पटना पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। फुलवारी शरीफ इलाके में बुधवार सुबह यह मुठभेड़ हुई। फिलहाल, घायल अपराधी रोशन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, पटना पुलिस ने सोमवार रात को बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी रोशन को गिरफ्तार किया। हालांकि, बुधवार को पुलिस जांच के दौरान अपराधी ने भागने की कोशिश की। इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई।

पुलिस ने जहानाबाद से अपराधी रोशन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने कई बड़ी घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में पिछले दिन भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोलियां बरामद की गईं। पुलिस की कड़ी पूछताछ में अपराधी रोशन ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भी खुलासा किया था। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने हथियार बनाने वाले औजार और अन्य सामान जब्त किया।

इसी क्रम में, अपराधी रोशन शर्मा ने पुलिस को अपने एक साथी की जानकारी दी थी। बुधवार सुबह जब पुलिस उस दूसरे अपराधी की तलाश में निकली, उसी बीच रोशन ने भागने की कोशिश की। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि अपराधी रोशन ने एक सिपाही से हथियार छीनने की कोशिश करने लगा। इस भागने की कोशिश के दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि यह अपराधी 2004 के बाद से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में संलिप्त था, जिनमें हत्या जैसे संगीन मामले भी शामिल हैं। बिहार के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी यह वांछित था। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि यह अपराधी बस स्टैंड पर फायरिंग और कृपाशंकर हत्या कांड में भी संलिप्त था। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

--आईएएनएस

डीसीएच/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment