पटना: जेल से बाहर आए अनंत सिंह, मोकामा से चुनाव लड़ने की घोषणा

पटना: जेल से बाहर आए अनंत सिंह, मोकामा से चुनाव लड़ने की घोषणा

पटना: जेल से बाहर आए अनंत सिंह, मोकामा से चुनाव लड़ने की घोषणा

author-image
IANS
New Update
पटना: जेल से बाहर आए अनंत सिंह, मोकामा से चुनाव लड़ने की घोषणा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मोकामा क्षेत्र से पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार को पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर निकले। पूर्व विधायक के जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह और खुशी देखी गई।

Advertisment

इधर, जेल से बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह भी सीधे अपने समर्थकों के बीच पहुंचे और विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि इस बार वे फिर मोकामा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि नीतीश कुमार ही फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

राजद के नेता तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश सरकार को नकलची सरकार कहने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही सरकार के विरोध में बात करना है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर उनकी बात नीतीश कुमार मान रहे हैं, तो वे अपने माता-पिता को क्यों नहीं कहते? क्या वे इनकी बात नहीं मानते हैं? छोटे सरकार के नाम से चर्चित अनंत सिंह ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में 15 सीट आते-आते तेजस्वी यादव का दम फूल जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मोकामा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना उच्च न्यायालय से चर्चित सोनू-मोनू फायरिंग मामले में जमानत मिल गई थी। यह पूरा मामला इस साल 22 जनवरी का है, जिसमें मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह और उनके लोगों पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज किया गया था।

आरोप है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को उनके घर से निकालकर ताला जड़ दिया था। चर्चा है कि यह पूरा मामला पैसे के विवाद से जुड़ा है। इस मामले की शिकायत जब अनंत सिंह तक पहुंची, तो उन्होंने हस्तक्षेप किया। आरोप है कि जब वे सोनू-मोनू गैंग के गांव पहुंचे, तो उनके और उनके समर्थकों पर गैंग की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। जवाब में अनंत सिंह के लोगों ने भी गोलीबारी की। इस मामले में पंचमहला थाना में कांड संख्या दर्ज 5/2025 केस यानी सोनू-मोनू केस को लेकर अनंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस मामले में निचली अदालत ने पूर्व विधायक की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment