पटना : गोपाल खेमका की हत्या के पीछे जमीन विवाद, 4 लाख रुपए दी गई थी सुपारी

पटना : गोपाल खेमका की हत्या के पीछे जमीन विवाद, 4 लाख रुपए दी गई थी सुपारी

पटना : गोपाल खेमका की हत्या के पीछे जमीन विवाद, 4 लाख रुपए दी गई थी सुपारी

author-image
IANS
New Update
Bihar DGP Briefs Media on Gopal Khemka Murder Case

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 8 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। पुलिस ने शूटर उमेश यादव और साजिशकर्ता अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।

बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि पटना में शुक्रवार की रात गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद तत्काल विशेष जांच टीम का गठन किया गया और एसटीएफ के सहयोग से पटना पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी की जांच शुरू की गई।

जांच के क्रम में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया तथा मोटरसाइकिल मालिक के बारे में लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह मोटरसाइकिल उमेश यादव का है। जब उमेश यादव के मकान की तलाशी ली गई तो घटना के समय पहने गए शर्ट, जूता, हेलमेट, मास्क आदि को बरामद किया गया। उमेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर घर के प्रथम तल के कमरे की तलाशी लेने पर 56 राउंड जिंदा कारतूस, एक 9 एमएम का पिस्तौल, दो मैगजीन एवं 14 गोली बरामद की गई।

उमेश यादव ने बताया कि चार लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। 50 हजार रुपए अग्रिम के रूप में दिए गए तथा शेष बची राशि घटना होने के अगले दिन अशोक साव के द्वारा दी गई थी। अशोक साव से उमेश की मुलाकात बिहारशरीफ में करीब डेढ़ साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी।

उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले अशोक साव के द्वारा गोपाल खेमका की हत्या करने की साजिश रची गई थी। अशोक साव के द्वारा गोपाल खेमका की हत्या करने के लिए शूटर एवं हथियार की व्यवस्था करने के लिए बोला गया था। इस मामले में व्यापारी अशोक साव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया गया कि इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहे अपराधकर्मियों से संपर्क किया गया। हथियार उपलब्ध कराने वाले विकास उर्फ राजा को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। उमेश यादव की निशानदेही पर उदयगिरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 601 की तलाशी के दौरान 6.50 लाख रुपए नकद, एक पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस, जमीन के ढेर सारे कागजात, मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किए गए तथा अशोक साव को यहां से गिरफ्तार किया गया।

‎पुलिस के मुताबिक अभी और कड़ियां जोड़नी हैं। पूछताछ में अशोक साव ने बताया कि जमीन एवं बांकीपुर क्लब का विवाद होने के कारण गोपाल खेमका की हत्या करवाई गई।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment