पटना: अपहृत 10 साल का बच्चा बरामद, पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

पटना: अपहृत 10 साल का बच्चा बरामद, पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

पटना: अपहृत 10 साल का बच्चा बरामद, पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
पटना: अपहृत 10 साल का बच्चा बरामद, पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 27 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पटना में एक 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Advertisment

पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई को गर्दनीबाग थानांतर्गत ढ़कनपुरा निवासी एक महिला द्वारा गर्दनीबाग थाना को सूचना दी गई थी कि उनके पुत्र का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है एवं फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है।

बताया गया कि बच्चा टॉफी लेने घर से निकला था और अपहरणकर्ताओं ने उसे अगवा कर लिया। पुलिस का दावा है कि अपहरणकर्ताओं ने कई दिनों पूर्व से इसकी योजना बना रखी थी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक टीम का गठन कर तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान करते हुए उक्त अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।

जांच के क्रम में पुलिस को कई सूत्र हाथ लगे। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जुटाकर आगे की कार्रवाई में अनीश को गिरफ्तार किया गया। इस घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया गया कि इस मामले में पड़ोसी ने ही अपहरण की साजिश रची थी। अपहरणकर्ताओं को उसके परिजनों के पास रुपये आने की बात का पता चला था, जिसे लेकर कई दिनों से अपहरण की प्लानिंग की जा रही थी।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अनीश ने पुलिस के समक्ष इस घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। फिलहाल इस मामले में फरार अभियुक्तों की तलाश पटना पुलिस कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment