पठानकोट : 'पीएम किसान सम्‍मान निधि' अन्नदाताओं को दे रही आर्थिक मजबूती

पठानकोट : 'पीएम किसान सम्‍मान निधि' अन्नदाताओं को दे रही आर्थिक मजबूती

पठानकोट : 'पीएम किसान सम्‍मान निधि' अन्नदाताओं को दे रही आर्थिक मजबूती

author-image
IANS
New Update
पठानकोट : पीएम किसान सम्‍मान निधि किसानों को दे रही आर्थिक मजबूती

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पठानकोट, 3 अगस्‍त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किसान सम्‍मान निधि की 20वीं किस्‍त जारी की। इस योजना से मिलने वाली राशि पाने के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे।

Advertisment

पंजाब में पठानकोट के किसानों के लिए पीएम किसान सम्‍मान निधि वरदान साबित हो रही है। लाभार्थी किसानों का कहना है कि इस स्‍कीम के तहत मिलने वाली राशि से हम आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं और खेती को आगे बढ़ा रहे हैं।

पठानकोट के गांव कोट उपरला के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो हजार रुपए की राशि आई। जानकारी देते हुए किसानों ने सम्मान निधि के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया।

उन्‍होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के लिए सम्मान निधि योजना लागू की गई है, जो काफी फायदेमंद है, खासकर छोटे किसानों की बीज और खाद जैसी जरूरतों को समय पर पूरा किया जा सकता है।

लाभार्थी किसान प्रीतो सिंह बट्टू ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत दो हजार रुपए खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। सरकार की तरफ से दी जाने वाली राशि छोटे किसानों के लिए बहुत लाभकारी है। इन पैसों से खेत में खाद और सिंचाई का काम समय से पूरा हो जाएगा।

एक अन्‍य लाभार्थी ने बताया कि मेरे खाते में पीएम किसान योजना के तहत दो हजार रुपए आए हैं। इन पैसों से खेती करने में मदद मिलती है। फसलों को समय पर खाद और दवाइयां दी जा सकती हैं। इसके लिए सरकार को बहुत धन्‍यवाद।

प्रेमचंद ने बताया कि पीएम किसान सम्‍मान निधि से खेती करने वालों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है। समय पर फसलों को खाद और पानी मिल जाता है। मेरे खाते में दो हजार रुपए आए हैं।

अन्‍य लाभार्थी ने योजना के लिए सरकार की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि यह गरीब किसानों के लिए बहुत हितकारी है। योजना के तहत दी जाने वाली राशि में कभी देरी नहीं होती है। किसानों को इसका इंतजार रहता है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment