पटना, 13 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने राहुल कुमार यादव को छात्र रालोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है।
रविवार को पार्टी राज्य कार्यालय पटना में केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, यश राज पासवान की उपस्थिति में पशुपति पारस ने राहुल यादव को मनोनयन पत्र सौंपा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि राहुल यादव मेरे गृह जिला खगड़िया के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने दो वर्ष से पार्टी में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया है। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने पूरा विश्वास राहुल यादव पर जताया है, इसलिए उन्हें पार्टी में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय स्तर पर और खासकर बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में राहुल यादव पार्टी के छात्र संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे।
केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह ने राहुल के मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इनके मनोनयन से बिहार के छात्रों के बीच रालोजपा बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगी और रालोजपा की विचारधारा को देश एवं बिहार के जन-जन तक पहुंचाने में राहुल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान ने भी राहुल यादव के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि एक ऊर्जावान और क्षमतावान छात्र को पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ का नेतृत्व करने का मौका हमारे नेता पशुपति कुमार पारस ने दिया है। हम लोगों को पूरा विश्वास है कि उनकी अगुवाई में छात्र संगठन बेहद ही मजबूत होगा।
--आईएएनएस
एबीएम/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.