पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग का अलर्ट, 22 अगस्त को बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग का अलर्ट, 22 अगस्त को बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग का अलर्ट, 22 अगस्त को बारिश की संभावना

author-image
IANS
New Update
Rain in Kolkata

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलकाता, 21 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के दौरे पर रहेंगे, जहां वे मेट्रो रेल से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस बीच, मौसम विभाग ने शुक्रवार को कोलकाता में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को कोलकाता में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश भी हो सकती है।

Advertisment

अलीपुर मौसम विभाग के प्रादेशिक निदेशक सोमनाथ दत्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोलकाता में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तापमान 25 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम) से 29 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) के बीच रहेगा।

सोमनाथ दत्ता ने आगे कहा, कोलकाता में अगले सात दिन तक बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश की संभावना है। गंगा के ऊपर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बने चक्रवातीय परिसंचरण के कारण निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होगा। इससे समुद्र में उथल-पुथल की स्थिति बनेगी।

मौसम विभाग ने मछुआरों को शनिवार तक बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा और पुरुलिया में भारी बारिश हो सकती है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, नदिया और झाड़ग्राम में भारी बारिश का अनुमान है। मंगलवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बिजली-चमक के साथ बारिश और तेज आंधी की संभावना बनी रहेगी।

साथ ही, उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिमपोंग, कोचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में सोमवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा, शनिवार और रविवार को मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में बारिश तेज हो सकती है, जबकि उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों में बिजली-चमक और तेज आंधी की संभावना है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता में मेट्रो रेल से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे 13.61 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और तीन नए मार्गों पर मेट्रो सेवाओं की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी जेसोर रोड से नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वे सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा का भी शुभारंभ करेंगे।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment