पश्चिम बंगाल में एसआईआर की कोई जरूरत नहीं: कीर्ति आजाद

पश्चिम बंगाल में एसआईआर की कोई जरूरत नहीं: कीर्ति आजाद

पश्चिम बंगाल में एसआईआर की कोई जरूरत नहीं: कीर्ति आजाद

author-image
IANS
New Update
पश्चिम बंगाल में एसआईआर की कोई जरूरत नहीं: कीर्ति आजाद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बर्धमान, 15 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के कटवा विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर बर्धमान-दुर्गापुर के सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद भी उपस्थित रहे।

Advertisment

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कीर्ति आजाद ने चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब एक साल पहले ही लोकसभा चुनाव हुए थे तो बंगाल में एसआईआर फिर से क्यों लागू किया जा रहा है? बिहार में इसे एक साल पहले लागू किया गया था, लेकिन यहां इसकी कोई जरूरत नहीं है।

कीर्ति आजाद ने आधार कार्ड पर चुनाव आयोग के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी आधार को मान्यता दे दी है और भारत में लगभग हर चीज इसी पर चलती है, तो चुनाव आयोग इस पर आपत्ति क्यों करता है?

पाकिस्तान के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। ऐसे में सवाल यह है कि उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कब्जा क्यों नहीं किया? विदेशी नेताओं की टिप्पणियों से हमारी सेनाओं का मनोबल कमजोर होने वाला नहीं है।

कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। अब 80 करोड़ लोगों को नौकरी देने की बजाय उन्हें 5 किलो अनाज दिया जा रहा है। पीएम मोदी केवल और केवल झूठ बोलकर अपनी सियासत चमका रहे हैं।

राज्य के साथ अपने निजी जुड़ाव को साझा करते हुए, उन्होंने कहा कि मैं खेल जगत से आया हूं। हालांकि मैं बंगाली नहीं हूं, फिर भी किसी ने मुझे बाहरी नहीं समझा। पूरे भारत में लोग बंगालियों से प्यार करते हैं। भाजपा उनकी छवि खराब कर रही है, और हम इसके खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने अपने भाषण का समापन जय बांग्ला के नारे के साथ किया।

--आईएएनएस

एकेएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment