पश्चिम बंगाल : चंद्रकोणा रोड पर भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 6 घायल

पश्चिम बंगाल : चंद्रकोणा रोड पर भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 6 घायल

पश्चिम बंगाल : चंद्रकोणा रोड पर भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 6 घायल

author-image
IANS
New Update
Horrific road accident on Chandrakona Road

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पश्चिम मेदिनीपुर, 30 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गरबेटा-3 प्रखंड के चंद्रकोणा रोड पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

Advertisment

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर डुकी इलाके में हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत नाजुक होने के कारण उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा सुबह के समय हुआ, जब कुछ राजमिस्त्री और मजदूर एक पिकअप वैन में चंद्रकोणा रोड से मेदिनीपुर की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, वैन तेज गति से चल रही थी और डुकी इलाके में अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान समीम मंडल के रूप में हुई है। बाकी छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चंद्रकोणा रोड बीट हाउस की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को वैन से बाहर निकाला और उन्हें शालबनी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया।

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों में गुस्सा और चिंता का माहौल है। पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह वैन की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही हो सकती है, लेकिन सही कारणों का पता जांच के बाद चलेगा। मृतक समीम मंडल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों का इलाज जारी है, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने वैन को कब्जे में ले लिया है और चालक से पूछताछ की तैयारी है। स्थानीय प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान तेज करने की बात कही है। इस घटना से इलाके के लोग सकते में हैं और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment