परांठे वाली गली से लेकर कुल्हड़ वाली चाय तक: शरद-निहारिका ने दिल्ली में जमकर की मस्ती!

परांठे वाली गली से लेकर कुल्हड़ वाली चाय तक: शरद-निहारिका ने दिल्ली में जमकर की मस्ती!

परांठे वाली गली से लेकर कुल्हड़ वाली चाय तक: शरद-निहारिका ने दिल्ली में जमकर की मस्ती!

author-image
IANS
New Update
परांठे वाली गली से लेकर कुल्हड़ वाली चाय तक: शरद-निहारिका ने दिल्ली में जमकर की मस्ती!

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता शरद केलकर इन दिनों अपने टीवी शो तुम से तुम तक की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं। इस दौरान वह और उनकी सह-कलाकार दिल्ली की गलियों में खाने का लुत्फ उठाते दिखे।

शूटिंग के दौरान, दोनों कलाकारों ने राष्ट्रीय राजधानी के मशहूर स्थानों का दौरा किया। उन्होंने चांदनी चौक की गलियों में घूमकर परांठे वाली गली के मशहूर परांठे, आलू पूरी, जलेबी और सोडा का स्वाद लिया। इसके अलावा, उन्होंने कुतुब मीनार के पास कुल्हड़ वाली चाय का भी आनंद उठाया।

शरद केलकर ने दिल्ली में शूटिंग के अपने अनुभव को यादगार बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर जगह, चाहे वो चांदनी चौक की भीड़ हो या कुतुब मीनार की शांति,उन्होंने वहां के नजारों में एक खास ऊर्जा देखी।

उन्होंने आगे बताया, इंडिया गेट के पास एक भावुक सीन की शूटिंग के दौरान एक ऐसा पल आया, जब वह खुद को भूलकर अपने किरदार में पूरी तरह से खो गए। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के लिए किरदार में इस तरह से डूब जाना एक दुर्लभ और खास अनुभव होता है।

शूटिंग के अनुभव के बारे में बात करते हुए, शरद केलकर ने बताया कि उनके लिए दिल्ली में काम करना बेहद खास रहा।

उन्होंने कहा कि यहां का स्थानीय माहौल, आइसक्रीम, कुल्हड़ वाली चाय, गन्ने का रस और जलेबी जैसी चीजें उनके लिए यादगार बन गईं। भीषण गर्मी में शूटिंग के दौरान, ठंडी लस्सी और सोडा ने उन्हें काफी राहत दी।

शरद ने अपनी सह-कलाकार निहारिका चौकसे की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि निहारिका ने दिल्ली की मशहूर खाने-पीने की जगहों की एक लिस्ट बनाई थी, जिसकी वजह से पूरी टीम ने मिलकर उन जगहों का लुत्फ उठाया। इस अनुभव ने उन्हें एक-दूसरे के और भी करीब ला दिया।

निहारिका चौकसे ने कहा कि दिल्ली में तुम से तुम तक की शूटिंग करना ऐसा था, मानो किसी ऐसे शहर ने उन्हें गले लगा लिया हो, जिसकी हर गली में एक कहानी है।

उन्होंने बताया कि वह खाने की बहुत शौकीन हैं, और जब उन्हें पता चला कि वे चांदनी चौक जैसी जगहों पर शूटिंग करने वाले हैं, तो उन्होंने तुरंत खाने की चीजों की एक लिस्ट बना ली। परांठे वाली गली के परांठे, गन्ने के जूस का ब्रेक, मसालेदार चाट और आइसक्रीम ने उनके शूटिंग के अनुभव को और भी मजेदार बना दिया। निहारिका ने कहा कि उनके किरदार अनु के लिए, जो जिंदगी को नए नजरिए से देख रही है, दिल्ली में शूटिंग करना सब कुछ ज्यादा सच्चा और दिल को छूने वाला लगा। शो तुम से तुम तक हर रोज रात 8:30 बजे जी टीवी पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment