पेपर लीक से त्रस्त था राजस्थान, अब एसआईटी दे रही कठोर संदेश: अमित शाह

पेपर लीक से त्रस्त था राजस्थान, अब एसआईटी दे रही कठोर संदेश: अमित शाह

पेपर लीक से त्रस्त था राजस्थान, अब एसआईटी दे रही कठोर संदेश: अमित शाह

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Amit Shah at "Bharat Vikas Parishad" Foundation Day

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जयपुर, 17 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दादिया में कहा कि कांग्रेस के समय में पूरा राजस्थान पेपर लीक से त्रस्त था। अब एसआईटी गठित करके पेपर लीक करने वालों को कठोर संदेश देने का काम राजस्थान सरकार ने किया है।

Advertisment

बता दें कि अमित शाह ने दादिया में सहकारिता सम्मेलन और रोजगार उत्सव का उद्घाटन किया। यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित करने के संदर्भ में आयोजित किया गया। केंद्र सरकार ने राज्यों को सहकारिता से जुड़े 54 कार्य सौंपे हैं और राजस्थान का यह सम्मेलन उसी पहल का हिस्सा है। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान कृषि में सबसे बड़ा योगदान दे रहा है।

अमित शाह ने कहा, राजस्थान को पूरा देश ऊंटों की भूमि के रूप में जानता है। हमने कोऑपरेटिव का उपयोग करके ऊंटों की नस्ल संरक्षण और ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों के परीक्षण पर रिसर्च शुरू की है, जिससे आने वाले दिनों में ऊंटों के अस्तित्व पर कोई खतरा नहीं आएगा।

उन्होंने कहा, कांग्रेस के समय में पूरा राजस्थान पेपर लीक से त्रस्त था। एसआईटी गठित करके पेपर लीक करने वालों को कठोर संदेश देने का काम राजस्थान सरकार ने किया है। इसके साथ ही 4 साल के सहकारिता मंत्रालय ने 61 नए इनिशिएटीव्स के माध्यम से सहकारिता को मजबूत करने का काम किया है।

गृह मंत्री ने आगे कहा, 2025 का वर्ष सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की शुरुआत करने के लिए भारत को चुना और प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राज्य भर में 24 अनाज भंडारण गोदामों और 64 मिलेट्स बिक्री केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण 8,000 नवचयनित उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित करना रहा।

कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1,400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए। साथ ही, दूध उत्पादक सहकारी समितियों को 2,346 माइक्रो एटीएम सौंपे गए। महत्वपूर्ण पहल के तहत अमित शाह ने व्हाइट रिवॉल्यूशन 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन पंजीकरण मंच की शुरुआत की।

कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद वे एक कार्यकारी दोपहर भोज में हिस्सा लेंगे, जहां शासन और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। कार्यक्रम से पहले शाह ने राजस्थान पुलिस के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को दोपहर 12:15 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। इसके बाद, खराब मौसम के कारण जयपुर से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, फिर अमित शाह सड़क मार्ग से दादिया पहुंचे।

अमित शाह की यह जयपुर में करीब तीन महीने बाद पहली बड़ी सार्वजनिक सभा है। अपनी पिछली यात्रा में वे जयपुर हवाई अड्डे से सीधे कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। दादिया गांव का यह आयोजन स्थल राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है।

--आईएएनएस

वीकेयू/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment