पंजाब: सुखबीर सिंह बादल की हुंकार, '2027 विधानसभा चुनाव में अकाली दल की बनेगी सरकार'

पंजाब: सुखबीर सिंह बादल की हुंकार, '2027 विधानसभा चुनाव में अकाली दल की बनेगी सरकार'

पंजाब: सुखबीर सिंह बादल की हुंकार, '2027 विधानसभा चुनाव में अकाली दल की बनेगी सरकार'

author-image
IANS
New Update
पंजाब: सुखबीर सिंह बादल की हुंकार,  2027 विधानसभा चुनाव में अकाली दल की बनेगी सरकार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मोगा, 11 जुलाई (आईएएनएस)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को मोगा में आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक की। मोगा जिले के चारों हलकों से बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सुखबीर ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला बोला और पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। सुखबीर सिंह बादल ने कहा, “पंजाब में आम आदमी की सरकार नहीं, बल्कि केजरीवाल और भगवंत मान की गुंडागर्दी की सरकार चल रही है। मोगा में दिन-दिहाड़े एक डॉक्टर को गोली मार दी गई, अबोहर में कपड़ा व्यापारी की हत्या कर दी गई। व्यापारी वर्ग पर आए दिन हमले हो रहे हैं। पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार के शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जबकि आम जनता और व्यापारी डर के साये में जी रहे हैं।

उन्होंने दिल्ली से आए नेताओं पर भी निशाना साधा। सुखबीर ने कहा, “दिल्ली के हारे हुए मंत्रियों को पंजाब में लाकर यहां की जमीनों पर कब्जे की साजिश रची जा रही है। लेकिन शिरोमणि अकाली दल इसका पुरजोर विरोध करेगी। हम पंजाब की जमीन को किसी भी कीमत पर दिल्ली के हाथों में नहीं जाने देंगे। हम कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर इस साजिश को नाकाम करने की अपील करते हैं।”

सुखबीर सिंह बादल ने साल 2027 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल की जीत का दावा करते हुए कहा, “पंजाब की जनता आप सरकार की नाकामियों से त्रस्त है। 2027 में शिरोमणि अकाली दल पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा। मैं कार्यकर्ताओं से अभी से कमर कसने और गांव-गांव जाकर लोगों से जुड़ने की अपील करता हूं। कार्यकर्ता संगठित होकर जनता के बीच जाकर आप सरकार की विफलताओं को उजागर करने का काम करें। हमारी पार्टी पंजाब के हितों की रक्षा के लिए और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।

बेअदबी के मुद्दे पर भी सुखबीर सिंह बादल ने आप सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “बेअदबी पर सबसे पहले सख्त कानून शिरोमणि अकाली दल की सरकार ने बनाया था। लेकिन मौजूदा सरकार दोषियों को पकड़ने की बजाय सिर्फ ड्रामा कर रही है।”

--आईएएनएस

एकेएस/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment